Elvish Yadav News Update

Elvish Yadav की तलाशी के लिए 3 राज्यों में छापेमारी, मंत्री बोलें कानून सबके लिए बराबर, जानिए स्नेक बाइट का नशा और प्रभाव

देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

Elvish Yadav Update : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके पांच अन्य सहयोगियों पर सांपों की तस्करी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 में दर्ज की है। पुलिस को इनके पास से 20 एमएल सांप का जहर, 9 जहरीले सांप भी बरामद हुए हैं। जिनका इस्तेमाल रेव पार्टियों के लिए किया जा रहा था। उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण से जुड़े मामले के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस का कहना है कि वह एल्विश यादव से संपर्क नहीं कर पा रही है। एल्विश की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। फिलहाल तीन राज्यों में छापेमारी चल रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपियों के पास से जो जहर बरामद हुआ है, उसे जांच के लिए एसएसएल के पास भेजा जाएगा। पुलिस को इनके पास से पांच कोबरा, एक अजगर, एक दो-मुंह वाला सांप और एक रेट स्नेक बरामद हुआ है। पुलिस ने इन सभी सांपों को अपने कब्जे में ले लिया है।

साप

एल्विश यादव ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

Whatsapp Channel Join

एल्विश यादव पर आरोप लगने के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई में बयान दिया है। वीडियो में एल्विश का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इन आरोपों में एक फीसदी भी सच्चाई नहीं है। जितने भी आरोप लगे हैं, इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि वह इस मामले में पुलिस को जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है। अगर उन पर 0.1 प्रतिशत पर आरोप सिद्ध होते हैं तो वह सजा के लिए तैयार हैं। वहीं बताया गया है कि एल्विश यादव ने सांपों के लिए राहुल यादव नाम के एक शख्स से संपर्क किया था। पुलिस का कहना है कि एल्विश यादव को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

साप 3

यूपी सरकार के मंत्री बोलें दो से पांच साल तक की सजा का प्रावधान

यूपी सरकार के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना का कहना है कि एल्विश यादव के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है, उसमें दो से पांच साल तक सजा का प्रावधान है। कानून सबसे लिए बराबर है। उनका कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है। अभी जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अभी जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने ही पुलिस को एल्विश के इस मामले से जुड़े होने की जानकारी दी है।

साप 4

जानिए कैसा होता है स्नेक बाइट का नशा

चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के शोधकर्ताओं ने हाल ही में स्नेक बाइट लेने वाले लोगों पर एक अध्ययन किया था। इसमें उन्होंने दो लड़कों पर नजर रखी और पाया कि स्नेक बाइट लेने वाले इन लड़कों के शरीर में इसका क्या प्रभाव होता है। खबरों की मानें तो जब कोई स्नेक बाइट का नशा करता है तो सांप के काटते ही सबसे पहले उसे एक झटका महसूस होता है। इसके बाद धीरे-धीरे सब धुंधला हो जाता है। इसका नशा करने वाले बताते हैं कि स्नेक बाइट लेने के बाद एक घंटे तक वह पूरी तरह से सुन्न रहते हैं। बता दें कि कई बार लोगों की इस नशे के चक्कर में मौत भी हो जाती है।

साप 5

जानिए कब तक रहता है शरीर पर प्रभाव

इंटरनेट पर संबंधित जानकारी जुटाने के बाद सामने आया है कि इसका नशा लेने के बाद शरीर पर इसका हैंगओवर कम से कम पांच दिनों तक रहता है। पहले और दूसरे दिन तो इसका नशा काफी तेज होता है। यह नशा काफी खतरनाक होता है। यही वजह है कि भारत सहित दुनिया के कई देशों में यह गैरकानूनी है। अगर कोई यह नशा करता पकड़ा जाए तो उसे सजा भी हो सकती है। एल्विश यादव पर अगर आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन्हें सजा मिलना तय है।

साप 0

कोबरा बाइट के बाद जिंदा रह पाना मुश्किल

भारत में कई तरह के कोबरा पाए जाते हैं। जिनका जहर भी काफी ज्यादा और खतरनाक होता है। ऐसा मानना है कि कोबरा बाइट के बाद इंसान का जिंदा रह पाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि कुछ ही मिनटों में इसका जहर शरीर में रिएक्ट करता है और इंसान की दर्दनाक मौत हो जाती है। इसी जहर का इस्तेमाल नशा करने के लिए भी किया जाता है, जिसकी वजह से ही ऐसे जहरीले सांपों की तस्करी होती है।

साप 6

ऐसे जहरीले सांपों का बाजार काफी बड़ा

इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार कोबरा और ऐसे ही जहरीले सांपों का बाजार काफी ज्यादा बड़ा है। करीब 200 कोबरा से एक लीटर जहर निकलता है। इनके जहर की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ रही है। कोबरा के एक ग्राम जहर की कीमत 4 हजार से लेकर 26 हजार रुपये तक है। यह रेट कोबरा के जहरीले होने पर तय होता है, जितना जहरीला कोबरा होता है उतना ही ज्यादा रेट भी होता है।

इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत कई गुना होती है। यानि एक लीटर जहर की कीमत कई करोड़ रुपये तक हो सकती है। बता दें कि कोबरा के जहर को नशे के तौर पर लेने से पहले इसे प्रोसेस किया जाता है। इसे उस लेवल तक लाया जाता है, जिससे इंसान की मौत न हो। इसे लेने पर इंसान नशे में डूब जाता है और ज्यादा लेने पर उसकी मौत भी हो सकती है।