rajasthan-court-me monu maneshar ki hue pashi nasir junaid hatyakand ki sajish ka khulasa

Rajasthan Court में मोनू मानेसर की हुई पेशी, नासिर-जुनैद हत्याकांड की साजिश का खुलासा

देश नूंह बड़ी ख़बर हरियाणा

गुरूग्राम से दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए मोनू मानेसर को राजस्थान के 2 मुस्लिम युवक नासिर-जुनैद हत्याकांड में जुड़ी साजिश से पर्दा उठने लगा है। गुरुवार को उसे राजस्थान के भरतपुर जिले की कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले मोनू से हुई पूछताछ में पता चला कि हत्याकांड से 8 दिन पहले ही दोनों को सबक सिखाने की साजिश रची गई थी। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनू मानेसर पुलिस पूछताछ के दौरान खुद पर लगे नासिर-जुनैद की हत्या के आरोप को नकारता रहा। उसने खुद के बचाव में घटना वाले दिन गुरुग्राम के एक होटल में होने की भी बात की।

बता दें कि गौरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को 2 दिन पहले हरियाणा में गुरुग्राम जिले के औद्योगिक क्षेत्र मानेसर से गिरफ्तार किया गया था। उसे नूंह हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने के आरोप में नूंह पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था। मोनू की गिरफ्तारी की सूचना के बाद उसी दिन शाम को भरतपुर पुलिस ने नूंह कोर्ट पहुंचकर मोनू मानेसर का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था।

राजस्थान पुलिस ने उसे लिया ट्रांजिट रिमांड पर

Whatsapp Channel Join

उसके बाद से ही मोनू मानेसर राजस्थान पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस उससे नासिर-जुनैद हत्याकांड से जुड़े सवाल कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि हत्याकांड में शामिल एक आरोपी ने नासिर-जुनैद की गाड़ी के नंबर से लेकर बाकी जानकारी मोनू मानेसर को भेजी थी। मोनू मानेसर को दो दिन पहले गुरुग्राम के मानेसर से नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उसे नूंह कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से राजस्थान पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया।

देश छोड़कर थाईलैंड चला गया था मोनू

दरअसल, फरवरी में नासिर-जुनैद की हत्या के बाद उनके परिजनों ने सीधे तौर पर मोनू मानेसर और उसकी टीम के साथियों के खिलाफ भरतपुर में नामजद FIR दर्ज कराई थी। दोहरे हत्याकांड में नाम आने के बाद मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर आकर सफाई देते हुए इस केस में उसे बेवजह घसीटने के आरोप लगाया था। हालांकि मोनू की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि जब मोनू मानेसर का नाम दोहरे हत्याकांड में सुर्खियां बनने लगा तो उसे गिरफ्तारी का डर था। इसी के चलते वो देश छोड़कर थाईलैंड चला गया था। उसने थाईलैंड और बैंकॉक में कुछ समय तक फरारी काटी थी। हालांकि बाद में वह वापस भारत लौट आया था। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद से ही भरतपुर पुलिस इस केस में यह पता लगाने में जुटी है कि मोनू मानेसर का नासिर और जुनैद की हत्या में किस तरह का रोल था।

कई गो रक्षकों पर उन्हें जिंदा जलाने का लगा था आरोप

16 फरवरी 2023 को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में दो जली हुई लाशें मिली थीं। जांच में पता चला कि ये लाशें राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के जुनैद और नासिर की थीं। हरियाणा के कई गो-रक्षकों पर उन्हें जिंदा जलाने का आरोप लगा था। इनमें सबसे चर्चित नाम मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव का था।

राजस्थान के जिला भरतपुर के पहाड़ी इलाके के गांव घाटमीका निवासी नासिर और जुनैद को 15 फरवरी को किडनैप किया गया था। अगले दिन हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में दोनों के कंकाल बरामद हुए थे। मामले में दोनों के परिवार ने बजरंग दल से जुड़े गोरक्षक मोनू मानेसर और उसके साथियों पर मारपीट करने और जिंदा जलाकर मार देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद भरतपुर थाना पुलिस ने मोनू मानेसर सहित अन्य लोगों पर कई धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस इस केस में फरार 8 आरोपियों की फोटो भी जारी कर चुकी है।