Kisan Andolan 2 Live Updates

Kisan Andolan 2 : राज्यसभा सदस्य ने पुलिस पर निकाली भड़ास, वीजा और पासपोर्ट रद्द करवाने के बयान पर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख मांगा बयोरा

अंबाला जींद देश बड़ी ख़बर राजनीति

Kisan Andolan 2 Live Updates : हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में बैठे किसानों का पिछले 17 दिनों में 3 बार पुलिस से संघर्ष हो चुका है। ऐसे में अब अंबाला पुलिस के डीएसपी जोगिंद्र सिंह का बयान काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उनका कहना है कि उग्र संघर्ष करने वाले किसानों का चेहरा ड्रोन और सीसीटीवी से चिन्हित कराया जा रहा है। जिनके वीजा व पासपोर्ट रद्द करवाने के लिए केंद्र के पास प्रस्ताव भेजे जाएंगे। जिस पर राज्यसभा सदस्य एवं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने पुलिस पर भड़कते हुए अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा को पत्र लिखकर कई सवाल उठाए हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के किसान 13 फरवरी से दिल्ली कूच को लेकर धरनारत हैं। किसान कूच के लिए इन 18 दिनों में कई बार संघर्ष कर चुके हैं। जिसमें कई किसान घायल भी हुए हैं। वहीं पुलिस किसान आंदोलन में उपद्रव मचाने वालों की ड्रोन से वीडियोग्राफी कर और सीसीटीवी के जरिए पहचान करने में जुटी है। पुलिस की ओर से उपद्रव मचाने वालों के वीजा और पासपोर्ट रद्द करवाने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि अंबाला पुलिस के डीएसपी जोगिंद्र सिंह का एक बयान भी काफी वायरल हो चुका है। जिसमें उनका कहना है कि किसानों को चिन्हित कर वीजा व पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

गोखले

वहीं अब राज्यसभा सदस्य एवं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले पुलिस पर भड़के हैं। उन्होंने अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा को इस बारे में एक पत्र भी लिखा है। जिसकी एक प्रति और डीएसपी जोगिंद्र सिंह का बयान एक्स प्लेटफार्म पर भी प्रेषित किया गया है। राज्यसभा सदस्य ने पत्र में सवाल उठाते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा है कि उन्हें बताया जाए कि पासपोर्ट अधिनियम के किस प्रावधान के तहत पुलिस आंदोलनकारी किसानों के पासपोर्ट व वीजा रद्द करने की कार्रवाई कर रही है।

Whatsapp Channel Join

गोखले 1

उन्होंने कहा कि क्या पुलिस सीधे विदेशी उच्चायोग से संपर्क कर रही है। जिसमें विदेश मंत्रालय का सहयोग नहीं लिया जा रहा है। पुलिस ने कितने आंदोलनकारी किसानों को चिन्हित किया हैं। बताया जाए कि कितनों पर एफआईआर किस प्रावधान के तहत दर्ज की गई है। राज्यसभा सदस्य ने पांच दिन के भीतर यह जानकारी मांगी है। दूसरी तरफ किसान दिल्ली कूच को लेकर 3 मार्च तक अपना फैसला स्थगित कर चुके हैं। किसान नेताओं का कहना है कि किसान शुभकरण की आत्मिक शांति के लिए अंतिम अरदास के बाद दिल्ली कूच पर आगामी फैसले की घोषणा करेंगे।