Ramesh Bidhuri gets new responsibility of BJP

संसद में BSP सांसद Danish को अपशब्द बोलने वाले सांसद Ramesh Bidhuri को BJP का तोहफा

देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति

संसद के विशेष सत्र में बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने तोहफा दिया है। रमेश बिधूड़ी को पार्टी की तरफ से नई जिम्मेदारी से नवाजा गया है। दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी को विवादों के बीच भाजपा ने राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव की अहम जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें जिा टोंक का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में अपमानजनक शब्दों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां विपक्ष और बसपा सांसद दानिश अली भाजपा और लोकसभा स्पीकर से सांसद रमेश बिधूड़ी पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। वहीं भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी देकर उन्हें तोहफा देने का काम किया है। भाजपा ने बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक में चुनाव की जिम्मेदारी दी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बिधूड़ी की जिम्मेदारी जिले के भाजपा चुनाव प्रभारी के जैसी होगी। उधर बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी दिए जाने के साथ ही एक बार फिर राजनीति गरमा गई है।

रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर यह भी पोस्ट किया कि वह जयपुर में आयोजित टोंक जिले की समन्वय बैठक में शामिल हुए थे। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने की। बता दें कि सांसद रमेश बिधूड़ी को पिछले सप्ताह लोकसभा में दानिश अली को निशाना बनाकर कहे गए अपमानजनक शब्दों के बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कांग्रेस, टीएमसी और एनसीपी के कई सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Whatsapp Channel Join

कई पार्टियों और नेताओं ने जताया विरोध

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भाजपा की इस घोषणा पर रमेश बिधूड़ी को नफरत फैलाने को लेकर नया इनाम देना बताया है। सपा के समर्थन से राज्यसभा पहुंचे कपिल सिब्बल ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने विशेष सत्र के दौरान सदन में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिनका नहीं किया जाना चाहिए था। अब भाजपा ने सांसद बिधूड़ी को टोंक का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। टोंक की मुस्लिम आबादी 29.25 प्रतिशत है। नफरत को राजनीतिक फायदे का प्रतीक माना जाता है।

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ये सब इनका बकवास है।

उधर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा कि क्या यही आपके प्यार का प्रसार है? जिस व्यक्ति को कारण बताओ नोटिस दिया गया हो, उसे नई जिम्मेदारी कैसे दी जा सकती है? प्रधानमंत्री अल्पसंख्यकों के लिए यही आपकी स्नेह यात्रा है, यही आपके प्यार का प्रसार है?

सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक भेजने का मकसद

भाजपा का सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले का चुनाव प्रभारी नियुक्त करने का मकसद कुछ अलग ही है। टोंक में गुर्जरों का वोट बैंक काफी संख्या में बताया जाता है। यही नहीं गुर्जर नेताओं के पास 4 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से एक पर सचिन पायलट भी विधायक हैं। रमेश बिधूड़ी भी गुर्जर समाज से संबंध रखते हैं। ऐसे में भाजपा का मानना है कि वह गुर्जर वोटों को अपनी तरफ खींचकर पार्टी को फायदा पहुंचा सकते हैं।

8 राजनैतिक पार्टियों ने की सांसद बिधूड़ी के बयान की निंदा

भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में दिए गए बयान की विपक्ष की 8 पार्टियों ने निंदा की है। इसमें कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी, आरजेडी, आप, बीएसपी, बीआरएस और टीएमसी पार्टी ने शामिल हैं। इन पार्टियों में से चार पार्टी के नेताओं ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि संभावना है उन्हें भाजपा का दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष बना दिया जाए। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था।