Sanjay Roy

RG कर बलात्कार-हत्या मामला, संजय रॉय दोषी करार, सियालदह कोर्ट का सजा पर फैसला सोमवार को

देश बड़ी ख़बर

सियालदह कोर्ट में RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने आरोपी संजय रॉय को दोषी ठहराया है। घटना ने मेडिकल समुदाय और आम जनता को झकझोर कर रख दिया था।

सेमिनार रूम में डॉक्टर पर हमला
आरोप है कि संजय रॉय ने अस्पताल के सेमिनार रूम में आराम कर रही महिला डॉक्टर पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ BNS धारा 64, 66, और 103/1 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी ने दी सफाई, लगाया साजिश का आरोप
फैसले के दौरान आरोपी संजय रॉय ने अदालत में कहा, “मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है। असली अपराधी, जिसमें एक IPS अधिकारी भी शामिल है, को छोड़ा जा रहा है।” सियालदह कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए कहा कि सजा का ऐलान सोमवार को किया जाएगा। इस फैसले पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।

download 9 2

जनता में आक्रोश, न्याय की मांग
इस जघन्य अपराध के बाद जनता और मेडिकल समुदाय ने कड़ी सजा की मांग की है। वहीं, आरोपी के बयान ने इस मामले को और रहस्यमयी बना दिया है। क्या संजय रॉय का दावा सही है, या यह केवल बचाव का एक प्रयास है? सजा का ऐलान आने वाले समय में इस सवाल का जवाब देगा।

अन्य खबरें