संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र के पहले दिन मणिपुर हिंसा पर विपक्ष की नारेबाजी के बीच दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला। संयुक्त विपक्ष ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की है। वहीं आज भी संसद में हंगामें के आसार हैं।
बता दें कि मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं से दरिंदग का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस घटना के बाद देश का हर व्यक्ति आक्रोश से भरा हुआ है। मणिपुर घटना में सड़क से लेकर संसद तक कोहराम मचा हुआ है। मॉनसून सत्र के दूसरे दिन 267 के तहत 5 से अधिक सांसदों ने नोटिस दिया है और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है।
