Copy of IIT बॉम्बे में छात्र ने Hostel की छत से लगाई छलांग मौत 2

प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, संत समाज और हिंदू संगठन आक्रोशित

देश

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी
मध्यप्रदेश के युवक ने फेसबुक पर लिखा—”गर्दन उतार देता”
संत समाज भड़का, सुरक्षा बढ़ी, पुलिस सतर्क


वृंदावन के प्रतिष्ठित संत प्रेमानंद महाराज को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे ब्रज क्षेत्र का संत समाज और हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठे हैं। यह धमकी मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने दी, जिसने सोशल मीडिया पर लिखा कि “अगर मेरे घर की लड़की के बारे में बोला होता तो गर्दन उतार देता।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

यह विवाद संत प्रेमानंद महाराज के एक पुराने वीडियो के संदर्भ में उठा, जिसमें उन्होंने कहा था कि “आज के समय में 100 में से 2-4 लड़कियां ही पवित्र होती हैं।” इस टिप्पणी को कुछ वर्गों ने आपत्तिजनक मानते हुए इसका विरोध किया। जवाब में युवक ने गुस्से में यह हिंसक प्रतिक्रिया दी।

Whatsapp Channel Join

संत समाज ने घटना की तीव्र निंदा की है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष फलाही बाबा ने कहा, “संत प्रेमानंद महाराज ब्रज की आत्मा हैं। उनकी रक्षा करना पूरे सनातन समाज का कर्तव्य है।” वहीं, संत मोहिनी बिहारी शरण ने सोशल मीडिया पर संतों के प्रति घटिया भाषा के चलन को खतरनाक बताया।

पुलिस ने आरोपी युवक की फेसबुक प्रोफाइल और लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी है। साथ ही प्रेमानंद महाराज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके आश्रम के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

यह मामला सिर्फ एक संत की सुरक्षा का नहीं, बल्कि समाज में अभिव्यक्ति की मर्यादा और असहिष्णुता की सीमा पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है। संतों की धार्मिक स्वतंत्रता और सामाजिक चेतना के बीच बढ़ते टकराव को कैसे सुलझाया जाए, यह समाज के लिए एक नई चुनौती बन गया है।