SAM BAHADUR FIRST DAY COLLECTION

SAM BAHADUR MOVIE : विक्की कौशल की सैम बहादुर हुई रिलीज, जानिए पहले दिन की कमाई

देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज यानी 1 दिसंबर को अपने फैंस के लिए उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ थिएटर्स में लेकर आ चुके हैं। इंडस्ट्री के वर्सटाइल एक्टर विक्की हर रोल में खुद को बखूबी ढाल लेते हैं। इसी का एक सबूत उनकी फिल्म सैम बहादुर है, जिसमें वो एक बार फिर से आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के रिलीज होने के बाद, अब इसका फर्स्ट डे होने वाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रिडिक्शन सामने आ चुका है। सैकनलिक की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

क्या रहा एडवांस बुकिंग का हाल?

इस शुक्रवार थिएटर्स में एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हुईं। पहली विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ और दूसरी रनबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’। दो बिग स्टार फिल्मों का सेम डे रिलीज होना मेकर्स के लिए एक चिंता की बात हो सकती है। बता दें कि, इस फिल्म ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग 25 नवंबर को ही शुरू हो गई थी और इन छह दिनों में फिल्म ने कमाल की कमाई कर डाली है। सैकनलिक की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने इन छह दिनों में 1 लाख से ज्यादा की टिकट सोल्ड की हैं, जिसके जरिए फिल्म ने अब तक 3.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि अभी फिल्म का फर्स्ट डे और फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन आना बाकी है, जिससे पता चलेगा कि फैंस को फिल्म पसंद आई कि नहीं।

Whatsapp Channel Join

95902912

कैटरीना कैफ ने शेयर किया सैम बहादुर का फर्स्ट रिव्यू

कैटरीना कैफ हाल ही में सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में पति संग पहुंची थीं। वहीं गुरुवार को कैटरीना ने अपने एक्टर पति विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सैम बहादुर की सराहना करते हुए एक लंबा नोट पोस्ट किया है।  कैटरीना ने 1 दिसंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई बायोग्रफिकल वॉर बेस्ड ड्रामा को एक “काव्यात्मक” फिल्म कहा। कैटरीना कैफ ने अपने नोट में लिखा कि सैम बहादुर के रूप में, विक्की कौशल ने एक ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे याद किया जाएगा और ध्यान दिया जाएगा कि अभिनेता ने इस किरदार के लिए खुद को कैसे डुबोया होगा।

katrina vicky 1

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की परफॉर्मेंस को यादगार बताया

कैटरीना ने लिखा, “ @मेघनागुलज़ार इतनी काव्यात्मक सुंदर क्लासिक फिल्म है, जो दूसरे युग में ले गई है.. आप उनकी कहानी को बताने का जुनून और हर शॉट में विस्तार पर ध्यान देख सकते हैं और सैम !!!…..ग्रेस, हिरोज्म एंड ग्रीट, क्या परफॉर्मेंस है, फ्लॉलेस, मैं हैरान हूं, आप बहुत इंस्पायरिंग हैं, अपने क्रॉफ्ट के प्रति बेहद शानदार अभिन्न तरीके से सच्चे हैं, आपको स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेरते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ। मैंने पिछले साल आपको खुद को इस फिल्म में डालते और सैम में बदलते देखा है याद रखी जाने वाली परफॉर्मेंस

Sam Bahadur Teaser 784x441 1

सैम बहादुर में विक्की कौशल ने निभाया है लीड किरदार

बता दें कि मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी सैम बहादुर में विक्की कौशल ने देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने विक्की की पत्नी का रोल निभाया है। जबकि फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार में है।  फिल्म आज सिनेमाघरो में रणबीर कपूर की एनिमल के साथ रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज है। अब देखने वाली बात होगी कि सैम बहादुर की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस कैसी रहती है।

2494955 fotojet 2023 11 30t154305.825

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तकरीबन 55 करोड के बजट में बनी सैम बहादुर को फिल्म राजी की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने बनाया है। सैम बहादुर ने की ओपनिंग डे के लिए 1, 3 ,192 एडवांस टिकट बेचीं है। जिनसे फिल्म को 3.05 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सैक्निल्क की रिपोर्ट बता रही है कि सैम बहादुर ओपनिंग डे पर महज 6 करोड़ का कलेक्शन करेगी।