ममरर

 शराब घोटाला मामले में AAP बन सकती है आरोपी;ED कानूनी सलाह ले रही; सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई जारी

देश बड़ी ख़बर राजनीति

दिल्ली के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की आज कोर्ट में पेशी होनी है। ED कोर्ट से संजय सिंह की रिमांड की मांग सकती है, लेकिन इसी बीच ED के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप सांसद को भी आरोपी बनाया जा सकता है और जांच एजेंसी इसके लिए कानूनी सलाह भी ले रही है।

कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी से यह सवाल किया था। कोर्ट ने कहा था कि अगर शराब नीति से सीधे राजनीतिक पार्टी को फायदा हुआ तो वह मामले में आरोपी या पक्षकार क्यों नहीं है? कोर्ट के इसी रुख के बाद अब जांच एजेंसी इस पर कानूनी सलाह ले रही है। वहीं मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट ने बुधवार को कोई फैसला नहीं लिया। इस पर आज एक बार फिर से सुनवाई चल रही है। सिसोदिया की जमानत पर उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी अपना पक्ष रख रहे हैं।

दूसरी तरफ आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी गुरुवार सुबह 11 बजे भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन भी कर रही है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। इस पूरे प्रकरण के बाद भाजपा और आप में जुबानी जंग और तेज हो गई है।

Whatsapp Channel Join

केजरीवाल बोलें, चुनाव हारने के डर से तिलमिला रही भाजपा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर मचाया हुआ है। लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (भाजपा) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं।

अडानी का मुद्दा उठाने से बौखलाई भाजपा

आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि पार्टी इससे डरने वाली नहीं है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर है, क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं। इसी साल फरवरी में आबकारी घोटाले के आरोप में सीबीआई ने दिल्ली तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने भी उन पर केस कर रखा है। उसी मामले में जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

दिल्ली को शराब का शहर बनाने पर तुली थी AAP : भाजपा

सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट और दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार और आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने तय कर लिया था कि दिल्ली को शराब का शहर बनना है। शराब घोटाले में उन्होंने अपने चुनिंदा शराब कारोबारियों की जेबें भरी हैं। संजय सिंह और अन्य बड़े नेता इसमें लिप्त हैं, इसलिए छापेमारी हो रही है।

उन्होंने कहा कि YSR नेता राघव मंगूटा और कारोबारी दिनेश अरोड़ा के अनुमोदक बने हैं। वह जानते हैं कि इस घोटाले में क्या-क्या हुआ है। इस वजह से नए तथ्य सामने आए हैं, जिसकी वजह से यह छापेमारी हुए हैं। अजीब बात है कि यह वही पार्टी है, जो भ्रष्टाचार विरोधी नारे पर चुनी गई थी और आज यह INDIA गुट का अभिन्न अंग है।