Seema Haider's complaint to Nepal police

नेपाल पुलिस को Seema Haider की शिकायत, बॉर्डर से बच्चों समेत पहुंची India, जानें पाकिस्तानी पति के Indian Lawyer का एक्शन

देश हरियाणा

Pakistan से नेपाल के रास्ते भारत(India) में अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन के पास आई सीमा हैदर(Seema Haider) को मुश्किलें ज्यादा हो रही हैं। जब से उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भारत(India) में अपना वकील रखा है, तब से सीमा केस में आए दिन नए मुद्दे उठ रहे हैं। इसी बीच गुलाम हैदर के भारतीय वकील(Indian Lawyer) मोमिन मलिक ने पिछले कुछ दिनों से नेपाल में डेरा डाला हुआ है।

वहीं उन्होंने नेपाल पुलिस(Nepal police) स्टेशन, नेपाल मिनिस्ट्री, और नेपाल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो को शिकायत सीमा हैदर के खिलाफ दर्ज कराई है। उनकी शिकायत में यह आरोप है कि सीमा हैदर ने अपने बच्चों का अपहरण कर गलत तरीके से नेपाल-भारत बॉर्डर पार कर नेपाल का कानून तोड़ा है। उन्होंने बच्चों को गलत तरीके से डिटेन कर उनका धर्मांतरण भी करवाया है। पुलिस ने शिकायत पर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायत के अलावा उस होटल के मालिक ने भी सचिन मीणा और सीमा हैदर के खिलाफ नेपाल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि सचिन और सीमा झूठ बोल कर वहां ठहरे थे।

Seema Haider's complaint to Nepal police - 2

उन्होंने नाम और पता भी गलत बताया था। नेपाल पुलिस अलग से इस शिकायत पर कार्रवाई करेगी। एडवोकेट मोमिन मलिक ने नेपाल पुलिस स्टेशन, नेपाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो, नेपाल गृह मंत्रालय, नेपाल विदेश मंत्रालय, भारतीय हाई कमिशन नेपाल, पाकिस्तान हाई कमिशन नेपाल, नेपाल हाई कमिशन भारत, पाकिस्तान हाई कमिशन दिल्ली और भारतीय गृह मंत्रालय को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर नेपाल पुलिस जल्द ही भारतीय सरकार और भारतीय पुलिस से संपर्क करेगी। संपर्क साधने के बाद सचिन मीणा को गिरफ्तार करने के अलावा बच्चों को रिकवर कर नेपाल ले जाएगी।

Whatsapp Channel Join

Seema Haider's complaint to Nepal police - 3

और भी पढे़