Abhishek Malik and Suhani Chaudhary divorced

Serial fame Abhishek Malik और सुहानी चौधरी का शादी के 2 साल बाद divorce, 9 माह तक की थी date, हार्ड फीलिंग्स या मनमुटाव नहीं

गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड हरियाणा

कुमकुम भाग्य धारावाहिक के चरित्र अभिषेक मलिक और उनकी पत्नी सुहानी चौधरी की तलाक की चर्चाओं ने लोगों को असमंजस में डाल रखा था, क्योंकि तलाक की चर्चा पर दोनों की ओर से कोई खुलासा नहीं किया जा रहा था। वहीं अब अभिषेक ने अपने तलाक की पुष्टि की है और उन्होंने कहा है कि उनका तलाक लेने का कारण उनकी शादी में कम्पैटिबिलिटी और समझ की कमी थी।

अभिषेक ने कहा हां सुहानी और मैं अलग हो रहे हैं। हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 9 महीने तक एक दूसरे को डेट किया था और फिर शादी की थी। सुहानी ने भी तलाक के मामले में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा हमारे बीच कुछ समस्याएं थीं। हमें यह एहसास हुआ कि हमें अलग होना बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी भी तरह का पछतावा नहीं है और वे दोनों ही एक-दूसरे से शिकायत नहीं करते।

27 02 2024 abhishek malik and suhani chaudhary separation 23662580

अभिषेक ने बताया कि उनका और सुहानी का तलाक के बाद भी संबंध स्नेहपूर्ण और अच्छे रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनमें कोई भी हार्ड फीलिंग्स या मनमुटाव नहीं होगा। सुहानी ने भी अपनी भविष्य की कामना की और कहा कि वह अभिषेक के ब्राइट फ्यूचर की प्रार्थना करती हैं।

Whatsapp Channel Join

x1080

इन धारावाहिकों में काम कर चुके अभिषेक

अभिषेक मलिक द्वारा अभिनीत धारावाहिकों में ‘छल – शह और मात’, ‘दिल की नजर से खूबसूरत’, ‘पुनर्विवाह – एक नई उम्मीद’, ‘स्प्लिट्सविला’ का सातवां सीजन, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘कैसी ये यारियां’, ‘भाग्यलक्ष्मी’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘कहां हम कहां तुम’, ‘पिंजरा खूबसूरती का’ और ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ शामिल हैं।

422d028fcd426f922cf9b25f4f2851b6

collage 4 1709115029

download 17
27 02 2024 isha malviya new song 23662553