World Cup 2023 Mohammed Shami : वर्ल्ड कप 2023 में अपनी तेजदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ बनाने बवाले मोहम्मद शमी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह नैनीताल में एक कार एक्सीडेंट में घायल लोगों की मदद करते दिख रहे हैं। जिसे देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। शमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें एक सड़क दुर्घटना में पीड़ित की मदद करते देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा है कि किसी की जान बचाकर खुशी मिली।
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों ब्रेक पर हैं। फिलहाल वह उत्तराखंड में छुट्टियां मना रहे हैं। नैनीताल में घूमने के दौरान मोहम्मद शमी ने एक सड़क दुर्घटना में घायल एक शख्स की मदद करने का वीडियो शेयर किया है। शमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें एक सड़क दुर्घटना में पीड़ित की मदद करते देखा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल उनके इस कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने उसे दूसरा जीवन दिया है।
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे शमी
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने केवल 7 मैच में 24 विकेट लिए थे। लीग चरण में वह भारत के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को टीम में जगह मिली। इसके बाद उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन का जलवा बरकरार रखा और कई रिकॉर्ड तोड़े।
उन्होंने फाइनल में डेविड वार्नर का एकमात्र विकेट लिया। हालांकि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनने से नहीं रोक पाए। यहां उनकी बोलिंग फीकी पड़ गई। ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर छठा वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को छोड़कर भारतीय टीम ने सभी मैच अपने नाम किए।
वर्ल्ड कप के टॉप विकेट टेकर को साउथ अफ्रीका के दौरे का मिल सकता है मौका
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज से ब्रेक दिया गया है। इन दिनों मोहम्मद शमी भी वर्ल्ड कप के बाद छुट्टियों पर हैं। उन्हें हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद टीम में मौका मिला था। जिसके बाद उन्होंने खुद को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर में साबित किया, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने उनकी गेंदबाजी फीकी पड़ गई थी।
हालांकि फाइनल सहित वर्ल्ड कप के खेले 7 मैचों में 5.26 की इकोनॉमी रेट से मोहम्मद शमी ने 24 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम को अगले माह साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। यहां भारत दो टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऐसे में मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीकी दौरे पर टीम में मौका मिल सकता है।