Bhajanlal Sharma crowned CM in Rajasthan

Rajasthan में Bhajanlal Sharma के सिर CM का ताज, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा Deputy CM, वासुदेव देवनानी को बनाया Speaker

देश बड़ी ख़बर राजनीति रेवाड़ी

New CM In Rajasthan : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो ही गया है। जयपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाकर पार्टी ने इस बार नए चेहरे को प्रदेश की कमान सौंपी है। राजस्थान में विधासनभा चुनावी नतीजों के 9 दिन बाद मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया गया है। वहीं भजनलाल शर्मा संगानेर सीट से विधायक हैं। उन्होंने पहली बार विधायिकी हासिल करते हुए सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक छलांग लगाई, जबकि सीएम बनने की चाह में लाइन में लगे दिग्गज एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए।

गौरतलब है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दिग्गजों में चल रही काफी हलचल के बाद भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया गया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक के दौरान भाजपा हाईकमान की ओर से फाइनल भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया गया। बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री के लिए भजनलाल के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे की ओर से रखा गया। जिस पर सभी ने उनके नाम पर सहमति जताई। इनके अलावा राज्य में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे। वहीं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर नियुक्त किया गया है।

भजनलाल 1

बता दें कि भजनलाल संघ पृष्ठभूमि से आते हैं और प्रदेश महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने राजस्थान में तीनों बड़े पद जिला जयपुर की झोली में डाले हैं। भजनलाल जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं, जबकि दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधानसभा चुनाव जीती हैं। वहीं प्रेमचंद बैरवा जयपुर की दूदू सीट से विधायक बने हैं।

Whatsapp Channel Join

राजस्थान सरकार 2

संघ और संगठन दोनों के करीबी, कांग्रेस प्रत्याशी को चुनावी रण में बड़े अंतर से दी मात

बता दें कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं। बाहरी होने के आरोप के बावजूद उन्होंने सांगानेर से बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज की है। शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से चुनावी रण में मात दी। भजनलाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है। सिटिंग विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था। लंबे समय से भाजपा और संगठन में काम कर रहे हैं। राजस्थान में करीब 7 फीसदी आबादी ब्राह्मण हैं। 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा भाजपा के प्रदेश महासचिव भी हैं।

भजनलाल 2

सीएम की शपथ ग्रहण के रूप में मिल सकता है जन्मदिन का तोहफा

प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद भजनलाल शर्मा सहित सभी भाजपा नेता राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस दिन राज्य के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। ऐसे में उन्हें जन्मदिन के मौके पर सीएम की शपथ का तोहफा मिल सकता है। बताया जा रहा है कि शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा भरतपुर जाकर गिरिराज महाराज के दर्शन करेंगे। वहीं शर्मा का कहना है कि वह भाजपा के सभी नेताओं के साथ मिलकर राजस्थान का सर्वांगीण विकास कर उन्नति और प्रगति के मार्ग पर ले जाने का काम करेंगे।

भजनलाल 3