नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के बाद अब सिंगर फाजिलपुरिया (राहुल यादव) के साथ जुड़ी तस्करी मामले में पूछताछ की शुरुआत की है। एल्विश यादव के जवाब में उन्होंने बताया कि वह फाजिलपुरिया के शूटिंग सेट पर एक वीडियो बना रहे थे, जिसमें एक सांप दिखाया गया था। यह सांप उनकी शूटिंग के लिए फाजिलपुरिया द्वारा अरेंज किया गया था।
बता दें कि फाजिलपुरिया, जिनका असली नाम राहुल यादव है, जो कि हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल’ नामक गाने को गाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फाजिलपुरिया का नाम अब तक किसी FIR में नहीं आया है। मगर एल्विश के बयान के बाद, उन्हें पुलिस के पास पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
एल्विश से पूछे गए 25 सवाल
नोएडा के जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी ने बताया जब सांप के साथ वायरल वीडियो को लेकर एल्विश से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि सांपों का अरेंजमेंट फाजिलपुरिया ने अपनी शूट के लिए किया था। उसी सेट का वीडियो पोस्ट किया था। एल्विश से 25 सवाल पूछे गए, जिनमें कुछ आसान सवालों के जवाब दिए गए, लेकिन उनके जवाबों में गोल-मोल भी था। पुलिस ने उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी की है।
कोर्ट से 5 अरोपियों की मांगी 14 दिन की रिमांड
नोएडा पुलिस ने सांपों के साथ पकड़े गए 5 आरोपियों की 14 दिन की रिमांड कोर्ट से मांगी है। रिमांड जारी होने की संभावना है। रिमांड मिलने के बाद एल्विश और राहुल समेत अन्य आरोपियों का पुनः पूछताछ होगा। साथ ही मामले में वायरल ऑडियो और वीडियो की साइंटिफिक जांच भी होगी। पुलिस वायरल ऑडियो में बातचीत की जांच कर रही है, जो एफआईआर और ऑडियो में उपलब्ध है।
जानिए कैसा होता है स्नेक बाइट का नशा
चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के शोधकर्ताओं ने हाल ही में स्नेक बाइट लेने वाले लोगों पर एक अध्ययन किया था। इसमें उन्होंने दो लड़कों पर नजर रखी और पाया कि स्नेक बाइट लेने वाले इन लड़कों के शरीर में इसका क्या प्रभाव होता है। खबरों की मानें तो जब कोई स्नेक बाइट का नशा करता है तो सांप के काटते ही सबसे पहले उसे एक झटका महसूस होता है। इसके बाद धीरे-धीरे सब धुंधला हो जाता है। इसका नशा करने वाले बताते हैं कि स्नेक बाइट लेने के बाद एक घंटे तक वह पूरी तरह से सुन्न रहते हैं। बता दें कि कई बार लोगों की इस नशे के चक्कर में मौत भी हो जाती है।
जानिए कब तक रहता है शरीर पर प्रभाव
इंटरनेट पर संबंधित जानकारी जुटाने के बाद सामने आया है कि इसका नशा लेने के बाद शरीर पर इसका हैंगओवर कम से कम पांच दिनों तक रहता है। पहले और दूसरे दिन तो इसका नशा काफी तेज होता है। यह नशा काफी खतरनाक होता है। यही वजह है कि भारत सहित दुनिया के कई देशों में यह गैरकानूनी है। अगर कोई यह नशा करता पकड़ा जाए तो उसे सजा भी हो सकती है। एल्विश यादव पर अगर आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन्हें सजा मिलना तय है।
कोबरा बाइट के बाद जिंदा रह पाना मुश्किल
भारत में कई तरह के कोबरा पाए जाते हैं। जिनका जहर भी काफी ज्यादा और खतरनाक होता है। ऐसा मानना है कि कोबरा बाइट के बाद इंसान का जिंदा रह पाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि कुछ ही मिनटों में इसका जहर शरीर में रिएक्ट करता है और इंसान की दर्दनाक मौत हो जाती है। इसी जहर का इस्तेमाल नशा करने के लिए भी किया जाता है, जिसकी वजह से ही ऐसे जहरीले सांपों की तस्करी होती है।
ऐसे जहरीले सांपों का बाजार काफी बड़ा
इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार कोबरा और ऐसे ही जहरीले सांपों का बाजार काफी ज्यादा बड़ा है। करीब 200 कोबरा से एक लीटर जहर निकलता है। इनके जहर की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ रही है। कोबरा के एक ग्राम जहर की कीमत 4 हजार से लेकर 26 हजार रुपये तक है। यह रेट कोबरा के जहरीले होने पर तय होता है, जितना जहरीला कोबरा होता है उतना ही ज्यादा रेट भी होता है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत कई गुना होती है। यानि एक लीटर जहर की कीमत कई करोड़ रुपये तक हो सकती है। बता दें कि कोबरा के जहर को नशे के तौर पर लेने से पहले इसे प्रोसेस किया जाता है। इसे उस लेवल तक लाया जाता है, जिससे इंसान की मौत न हो। इसे लेने पर इंसान नशे में डूब जाता है और ज्यादा लेने पर उसकी मौत भी हो सकती है।