एसएससी जीडी कॉन्सटेबल का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

देश हरियाणा

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) में कॉन्सटेबल के 49,590 पदों पर भर्ती के लिए हुई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों को आखिरी राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, वे अंतिम परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

कैसे करें रिजल्ट चेक

एसएससी कांस्टेबल जीडी 2022 भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अगर आपने यह परीक्षा दी थी। आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट  https://ssc.nic.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Whatsapp Channel Join

  • ऐसे चेक करें एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in  पर जाएं
  • होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर जाए
  • वहां Constable (GD) in Central Armed Police Forces पर क्लिक करें
  • इस पर क्लिक करते ही आपको pdf के फॉर्मेट में रिजल्ट दिखेगा
  • आप वहां अपना रोल नंबर चेक कर लें

इतने पदों पर होगी भर्ती

आपको बता दें कि इस परीक्षा में पास 49590 लोगों की भर्ती देश भर में की जाएगी। इस परीक्षा के PET/ PST का रिजल्ट 30 जून 2023 को जारी हुआ था, जिसमें 93,228 कैंडिडेट पास हुए थे।

इस दिन हुई थी परीक्षा

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा 10 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक देश के अलग-अलग सेंटर्स में आयोजित हुई थी। इसके परिणाम आठ अप्रैल 2023 को जारी किए गए था। रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ भी जारी की गई थी। एसएससी जीडी फाइनल आंसर की 17 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई थी। पहले स्कोरकार्ड 27 अप्रैल 2023 को जारी होने वाला था।

इतने पदों पर होगी भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की गई जीडी कांस्टेबल परीक्षा  के रिजल्ट के माध्यम से हजारों पदों पर भर्तियां की जानी है। कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद आयोग द्वारा सिपाही के 50,187 कॉन्स्टेबल (जीडी) पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद भर्ती की जायेगी।

महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति

एसएसएफ, सीएपीएफ और असम राइफल्स में नियुक्ति के लिए प्रोविजनली चयनित उम्मीदवारों का श्रेणीवार विवरण निम्न प्रकार है-

  • ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की 567 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 404 है।
  • एससी कैटेगरी की 862 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 808 है।
  • एसटी कैटेगरी की 524 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 511 है।
  • ओबीसी कैटेगरी की 1200 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 1138 है।
  • यूआर कैटेगरी की 2378 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 2256 है।

पुरुष अभ्यर्थियों की नियुक्ति

एसएसएफ, सीएपीएफ और असम राइफल्स में नियुक्ति के लिए प्रोविजनली चयनित उम्मीदवारों का श्रेणीवार विवरण निम्न प्रकार है-

  • ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की 4753 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 3545 है।
  • एससी कैटेगरी की 6726 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 6568 है।
  • एसटी कैटेगरी की 9552 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 3951 है।
  • ओबीसी कैटेगरी की 567 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 9356 है।
  • यूआर कैटेगरी की 18665 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 17842 है।
  • ईइसएम कैटेगरी की 4957 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 877 है।