राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद ही राजस्थान के Kota में 18 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने एक इमारत की नौवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान बागीशा तिवारी के रूप में हुई है और वह इसी इमारत की 5वीं मंजिल पर अपनी मां और भाई के साथ रहती थी। हादसे के बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मूलरूप से मध्य प्रदेश के रीवा जिले की निवासी बागीशा तिवारी कोटा के एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी कर रही थी। जवाहर नगर पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा ने बताया कि मृतका का भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है और वह संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है। बागीशा जब इमारत की नौवीं मंजिल की बालकनी से छलांग जाने जा रही थी तो एक महिला ने उसे ऐसा करते हुए देखा था और उसे रोकने की कोशिश की भी थी, लेकिन वह असफल रही। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने नीट-यूजी की परीक्षा दी थी। लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया? इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है।
आज पिता के आने पर होगा पोस्टमार्टम
फिलहाल मृतक छात्रा बागिशा तिवारी का शव MBS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। आज रीवा से उसके पिता कोटा पहुंच रहे हैं। उनके यहां आने के बाद बागिशा का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, और फिर अंतिम क्रिया के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं जवाहर नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बागिशा के बारे में पता लगाया जा रहा है, उसके दोस्तों से बातचीत की जा रही है, बीते कुछ दिनों में उसके व्यवहार में आए किसी भी तरह से बदलाव के बारे में पूछताछ की जा रही है, ताकि उसकी मौत की सही वजह का खुलासा हो सके।