Gadar 2 की सुर्खियों का जश्न मना रहे सन्नी देओल पर आई नई मुसीबत

देश पानीपत बड़ी ख़बर बॉलीवुड

गदर 2 की सफलता के बाद अभिनेता सन्नी देओल के रंग में भंग पड़ता दिखाई दे रहा है। अभिनेता जहां इन दिनों गदर 2 की सफलता को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, वहीं अब एक नया मामला निकलकर सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकसभा सांसद और गदर 2 के फेम एक्टर सन्नी देओल को करीब 56 करोड़ रुपये की बकाया राशि को लेकर नोटिस दिया है। इस लोन में गारंटर के तौर पर सन्नी के पिता धर्मेंद्र का नाम लिखा गया है। साथ ही रकम की अदायगी नहीं होने पर उनके जुहू वाले सन्नी विला पर बिक्री का नोटिस लगा दिया गया है।

गदर 2 फिल्म से तारा सिंह उर्फ सन्नी देओल ने पूरे देश में नाम कमाया है। उनकी इस फिल्म ने 15 अगस्त को रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। आठवें दिन गदर 2 ने करीब 20.50 करोड़ रुपये के साथ कुल 305.15 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं सुर्खियों की बुलंदियों को छूने के बाद सन्नी देओल को लेकर बैंक का कर्जा न चुकाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। बैंक के कर्जे वाली खबर के बाद उनके प्रशंसकों में मायूसी छा सकती है। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकसभा सांसद और अभिनेता सन्नी देओल को 56 करोड़ रुपये की बकाया राशि को लेकर नोटिस जारी किया है। इस लोन के गारंटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है।

सन्नी नहीं चुका पाए बैंक से ली 56 करोड़ की राशि

Whatsapp Channel Join

गदर के तारा सिंह उर्फ सन्नी देओल पर आरोप है कि उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा से बड़े अमाउंट का लोन लिया था। जिसे वह अब तक चुका नहीं पाए हैं। लोन की एवज में सन्नी देओल ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना विला बैंक के पास रखा था। मीडिया में प्रकाशित नोटिफिकेशन के मुताबिक सन्नी देओल का यह विला जुहू के गांधी ग्राम रोड़ पर है। जिसका नाम सन्नी विला है। उन्हें अब इसके बदले बैंक को 56 करोड़ रुपये की अदायगी करनी थी, जिसे वह अब तक नहीं चुका पाए हैं। वहीं सन्नी देओल के इस लोन में गारंटर के तौर पर उनके पिता सन्नी देओल का नाम शामिल है।

सन्नी 2

अब नीलामी के कगार पर सुपर साउंड

बताया जाता है कि जुहू स्थित सन्नी देओल का विला एक बंगला कम और रिकॉर्डिंग व डबिंग स्टूडियो ज्यादा है। जिसमें बॉलीवुड फिल्मों की डबिंग और स्क्रीनिंग का काम कई वर्षों से चल रहा है। जिसे सुपर साउंड के नाम से भी जाना जाता है। विला के अंदर सन्नी देओल के लिए एक ऑफिस भी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार गदर फिल्म के हीरो सन्नी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 56 करोड़ रुपये के करीब लोन ब्याज के साथ अदा करना है। जब सन्नी ने लोन की राशि को नहीं चुकाया तो बैंक ने उन्हें ई-ऑक्शन के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑक्शन 25 सितंबर को किया जाएगा। इसी के साथ सन्नी देओल का सुपर साउंड विला नीलामी के कगार पर है।