superstar buffalo

सुपरस्टार भैंसा: पशु मेले में सिरसा के काजू-बदाम खाने वाले भैंसे ने मचाई धूम, 23 करोड़ तक लग चुकी है कीमत

देश राजस्थान सिरसा हरियाणा

राजयस्थान के अजमेर से 15 किलोमीटर की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत हो चुकी है, जो 9 से 15 नवंबर तक चलेगा। मेले में हरियाणा के सिरसा से आए भैंसे ने पर्यटकों का ध्यान खींचा है। इस भैंसे का नाम अनमोल है, जोकि मुर्रा नस्ल का है।

अनमोल नामक भैंसे के मालिक ने पलविंदर सिंह के बताया कि इस भैंसे की उम्र 8 साल की है और इसके खाने पर प्रतिदिन लगभग 1500 रुपए खर्च होते हैं। इसका आहार केवल फल, काजू, और बादाम पर आधारित है।

अनमोल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

यूपी में अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये तक लग चुकी है। हालांकि, वे इसे परिवार का सदस्य और भाई समान मानते हैं, इसलिए इसे बेचने का इरादा नहीं रखते। इसके शुद्ध रक्त रेखा और विशेष आहार के कारण इसकी कीमत और भी बढ़ाता हैं.

वे केवल अनमोल का सीमन बेचते हैं, ताकि मुर्रा नस्ल को बढ़ावा मिल सके। मेले में अलग-अलग प्रजातियों के पशु आए हैं, परंतु अनमोल सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसे देखने और इसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *