➤ सूरत से जयपुर जाने वाली फ्लाइट के लगेज गेट पर बैठीं हजारों मधुमक्खियां
➤ धुएं और पानी की तेज धार से हटानी पड़ी मधुमक्खियां, यात्री विमान में बैठे रहे
➤ Indigo की फ्लाइट 6E784 एक घंटे देरी से टेक ऑफ कर पाई
गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार को एक अनोखी और अप्रत्याशित घटना हुई, जब हजारों मधुमक्खियों ने Indigo की एक फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया। यह घटना Indigo की फ्लाइट 6E784 के साथ हुई, जो शाम 4:20 बजे सूरत से जयपुर के लिए रवाना होने वाली थी। सभी यात्री पहले ही विमान में सवार हो चुके थे और लगेज लोडिंग का कार्य चल रहा था।
तभी मधुमक्खियों का एक विशाल झुंड विमान के लगेज गेट पर आकर बैठ गया, जिससे ग्राउंड स्टाफ हड़बड़ाकर वहां से भाग गया। शुरुआत में सभी को लगा कि मधुमक्खियां कुछ समय बाद स्वतः उड़ जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने पहले धुएं का सहारा लिया ताकि मधुमक्खियों को उड़ाया जा सके, लेकिन कोई खास असर नहीं हुआ। अंततः पानी की तेज धार का इस्तेमाल कर मधुमक्खियों को हटाया गया।
पूरी प्रक्रिया में करीब एक घंटे का समय लग गया, जिससे फ्लाइट को टेक-ऑफ में देरी हुई। जब सबकुछ सामान्य हुआ और रनवे क्लियर मिला, तब जाकर फ्लाइट ने उड़ान भरी।
यह घटना एयरपोर्ट की सुरक्षा और आपात स्थितियों से निपटने की तत्परता पर भी सवाल खड़े करती है। हालांकि, अधिकारियों की सतर्कता और संयम के चलते कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

