Moscow Terrorist Attack : रुस की राजधानी मॉस्को में क्रोकस कान्सर्ट सिटी हॉल में आंतकी हमले की खबर सामने आई है। कुछ बंदूकधारी हॉल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। इस गोलीबारी में 70 लोग मारे गए। जबकि 145 लोग घायल बताए जा रहे है। सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन घायलों में 60 लोगों की हालत बेहद नाजुक है। ऐसे में मृतकों के आंकड़ो में इजाफे की आशंका जताई गई है। वहीं इस मामले की जिम्मेदारी आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इरा ने ली है।
आईएसआईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक ने टेलीग्राम पर जारी एक बयान में कहा कि हमारे लड़कों ने रुस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में ईसाइयों की बड़ी सभा पर हमला बोला था। जिसमें कई लोग मारे गए, कई जख्मी हुए और उस जगह पर भारी विनाश भी हुआ है। हालांकि आईएसआईएस ने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिए है।
आर्मी की वर्दी पहने हुई थी आंतकी

इस बीच रुसी मीडिया ने आतंकवादियों की तस्वीरें जारी कर दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में आंतकी हमले के चश्मदीदों के हवाले से बताया गया कि हमलावर एशियाई और कॉकेशियाई लोगों जैसे दिखाई दे रहे थे। ये लोग रुसी नहीं थे। ये लोग आर्मी की वर्दी पहने हुए थे। आतंकियों ने ईमारत में प्रवेश किया और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरु कर दी। जो भी सामने आता, उसे भून दे रहे थे। इसके बाद हॉल में बम धमाका किया गया जिससे पूरे हॉल में आग लग गई।
रेनॉल्ट कार से भागे आंतकी

अमेरिका न्यूज वेबसाइट सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग और बम फेंकने के बाद हमलावप सफेद रंग की रेनॉल्ट कार से फरार हो गए थे। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि बम धमाके की वजह से हॉल की छत का एक हिस्सा गिर गया है। वहीं अमेरिकी इंटेलिजेंस विभाग के एक अफसर का कहना है कि यूएस इंटेलिजेंस एजेंसियों को पता चला कि आईएसआईएस की ओर से इस हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कड़ी निंदा

इस हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा कि हम मॉस्को पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। भारत रूस के साथ दुख की इस घड़ी में खड़ा हुआ है।