कैलाश मानसरोवर

जुलाई से खुलेगा आस्था का द्वार: कैलाश मानसरोवर यात्रा में इस बार मिलेंगी खास सुविधाएं

देश

एक अहम बैठक में इस साल कैलाश मानसरोवर यात्रा को जुलाई महीने से शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भारत और चीन के अधिकारियों के साथ विदेश मंत्रालय, कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN), सिक्किम टूरिज्म, भारतीय सेना, आईटीबीपी, और स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल रहे।

इस बैठक में चीन की सहमति से तय किया गया कि यात्रा इस बार जून की बजाय जुलाई में शुरू की जाएगी, जिससे दोनों देशों को पर्याप्त समय मिल सके यात्रा से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देने का।

यात्रियों के लिए होंगे बेहतर ठहराव, स्वास्थ्य और खानपान के विशेष इंतजाम

Whatsapp Channel Join

KMVN ने इस बार यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने पर विशेष फोकस रखा है। दिल्ली से आने वाले यात्रियों के लिए टनकपुर, धारचूला और नाभीढांग में विशेष ठहराव की व्यवस्था की जा रही है। यात्रा मार्ग पर ऊंचाई वाले इलाकों में संभावित स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हर उम्र के यात्रियों के लिए अलग-अलग डाइट प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह आहार ऊर्जा देने वाले और पचने में आसान होंगे।

जून तक पूरी होंगी तैयारियां, खुद निगरानी करेगा निगम

KMVN की टीमें जून तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण करेंगी और जहां सुविधाएं कमजोर हैं, वहां पर कार्य तेज़ी से शुरू किया जाएगा। निगम ने तय किया है कि इस बार सारी तैयारियों की सीधी निगरानी खुद अधिकारियों की विशेष टीम करेगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अन्य खबरें