Article 370

Article 370 : ‘पूरा का पूरा कश्मीर भारत देश का हिस्सा था, है और रहेगा…’ Yami Gautam की फिल्म ने तोड़ा पहले ही दिन कमाई का रिकॉर्ड

देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 ने सिनेमाघरों में कल दस्तक दे दी है। ये फिल्म कश्मीर की धारा 370 की स्थिति पर आधारित है। आर्टिकल 370 रिलीज से पहले तक काफी चर्चाओं में रहने वाली फिल्मों में से एक है। बीते कुछ सालों में कश्मीर हालातों पर बनी यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले फिल्म द कश्मीर फाइल्स काफी सुर्खियों में रही थी। आर्टिकल 370 को एडवांस बुकिंग में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में अब यामी गौतम की इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन समाने आ गया है।

4 5

फिल्म आर्टिकल 370 ने रिलीज के पहले दिन 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े है। खास बात यह है कि आर्टिकल 370 ने द कश्मीर फाइल्स के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। द कश्मीर फाइल्स ने अपने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपेय की कमाई की थी। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो आर्टिकल 370 का कुल बजट 20 करोड़ रुपये के आसपास है। ऐसे में यामी गौतम की इस फिल्म को हिट होने के लिए अपने बजट का दोगुना कमाना होगा।

फिल्म का ये डायलॉग हो चुका है हिट

2 16

आपको बता दे कि फिल्म आर्टिकल 370 में यामी गौतम अहम भूमिका में है। जो इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाएंगी। फिल्म की कहानी जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 को हटाने और आतंकवाद के इर्द गिर्द घूमती है। यामी गौतम फिल्म आंतकियों से निपटने की कमान थामती है और उनका सफाया करती है। फिल्म में उनका डायलॉग पूरा का पूरा कश्मीर भारत देश का हिस्सा था, है और रहेगा, भी काफी हिट हो चुका है। यामी गौतम के अलावा फिल्म में प्रियामणि, किरण करमरकर और अरुण गोविल जैसे कलाकार भी शामिल है।

विद्युत जामवाल पर भारी पड़ी यामी गौतम

3 8

जिस तरह से आर्टिकल 370 के पहले दिन की बॉक्स कमाई के रुझान सामने आ रहे है। उसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि यामी गौतम की फिल्म एक्टर विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर क्रैक पर भारी पड़ती नजर आ रही है। मालूम हो कि आर्टिकल 370 के मुकाबले विद्युत की इस फिल्म क्रैक की एडवांस बुकिंग काफी कम रही।

पीएम मोदी ने भी की थी फिल्म के लिए यामी गौतम की तारीफ

6 1

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था। फिल्म ने दमदार ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस में इसका काफी बज बना हुआ था। यहां तक कि पीएम मोदी ने भी अपनी एक रैली के दौरान यामी गौतम की आर्टिकल 370 का जिक्र किया था। जिससे बाद में फिल्म को लेकर लोगों में और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। वहीं जब ये फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

वीकेंड पर गर्दा उड़ा सकती थी फिल्म

7

आर्टिकल 370 को पहले दिन टिकट खिड़की पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म की कमाई में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं पीएम मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की ओर कहा कि इससे लोगों को अच्छी और सही जानकारी मिलेगी। जिसके बाद फिल्म को खूब दर्शक मिलने की उम्मीद है। वहीं सिनेमा लवर डै के मौके पर फिल्म की टिकट के कीमत भी महज 99 रुपये है। इसका पूरा फायदा आर्टिकल 370 को मिल रहा है। ऐसे में वीकेंड पर भी फिल्म के जबरदस्त कलेक्शन करने की उम्मीद है। लग रहा है कि यामी की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है।