भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर और कंगारू पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं। भारतीय टीम अब तक पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। ऐसे में आज उदय सहारन की टीम ट्रॉफी का सिक्सर लगाने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रहे भारतीय मूल के बल्लेबाज हरजस सिंह अर्धशतक जड़कर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 50 गेंदों में अंडर 19 विश्व कप में पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा। हरजस को सौम्य पांडे ने आउट किया। 38 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 182/5 है। नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए रैफ मैकमिलन उतरे हैं। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी। भारत की नजर कंगारू टीम को कम स्कोर पर रोकने पर है। भारतीय टीम 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया अब तक पांच बार अंडर-19 का विश्व कप जीत चुकी है। वहीं दो बार फाइनल में ब्लू ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को ही हराया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कंगारू टीम तीन बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीती है।
फाइनल में भारत का पलड़ा है भारी
अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में दो बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई है। दोनों ही बार टीम इंडिया ने बाज़ी मारी है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है।
छठी बार खिताब जीतना चाहेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारतीय टीम अब तक पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। भारत ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इसके अलावा टीम इंडिया दो बार रनर-अप भी रही है। ऐसे में आज भारतीय टीम रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत: उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे।
ऑस्ट्रेलिया: ह्यूज वीबजेन (कप्तान), सैम फोंस्टस, हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीके, टॉम कैंपबेल, रफ मैकमिलन, टॉम स्ट्रैकर, माहली बीयर्डमैन और कैलम विडलर।