दूनिया को अपनी अदाकारी से हंसाने वाला आज जिंदगी को अलविदा कह गया है। दूसरों को हंसाकर लौट पोट कर देने वाले मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद अब हमारे बीच नहीं रहे। पेट के कैंसर के चलते 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है। अभिनेता जूनियर महमूद के नाम से मशहूर एक्टर नईम सईद को पेट का कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता का निधन अपने आवास पर हुआ। उनका उपचार परेल के टाटा मेमोरियल अस्पताल से चल रहा था, लेकिन वह कैंसर से संघर्ष की जंग में हार मान गए।
रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर महमूद का नाम नईम सय्यद था और उन्हें यह पेन नेम दिग्गज कॉमेडियन महमूद द्वारा मिला था। अगर जूनियर महमूद के करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। चार दशक के करियर में सात भाषाओं में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर अपनी कलाकारी का दीवाना बना लिया। वह राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन और राज कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। जूनियर महमूद ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी अपनी प्रतिभा को उजागर किया।

जूनियर महमूद ने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1967 में संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से की थी। उस दौरान वह महज 11 वर्ष के थे। इसके बाद संघर्ष, ब्रह्मचारी, दो रास्ते, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, हंगामा, छोटी बहू, दादागिरी, मेरा नाम जोकर, कारवां, हाथी मेरे साथी, मोहब्बत जिंदगी है, हरे रामा हरे कृष्णा, बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी सहित कई ब्लॉकबॉस्टर फिल्मों में अपना कलाकारी का रंग जमाया। जूनियर महमूद का अंतिम संस्कार जुहू कब्रिस्तान में किया गया।

जूनियर महमूद के करीबी दोस्त सलाम काजी ने उनके निधन की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान जूनियर महमूद ने अपने पुराने दोस्तों, अभिनेता जितेंद्र, सचिन पिलगांवकर और जोनी लीवर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद यह सब महसूस से मिलने पहुंचे।

मुलाकात के दौरान दोनों अभिनेताओं ने मदद के बारे में भी पूछा था, लेकिन जूनियर महमूद के बच्चों ने किसी तरह की मदद से इनकार कर दिया था। जूनियर महमूद के निधन के बाद उनके प्रशसंकों का दिल टूट गया है। उनके अंतिम दर्शन करने और श्रद्धाजंलि देने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची।

इनमें एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर, सचिन पिलगांवकर, आदित्य पंचौली, राकेश बेदी, रजा मुराद, सिंगर सुदेश भोसले, सुनील पाल, अवतार गिल, जावेद जाफरी, अली असगर और मास्टर राजू उनके आवास पर पहुंचे।

खबरों की मानें तो अभिनेता जूनियर महमूद को करीब एक महीना पहले ही अपनी कैंसर संबंधी बीमारी के बारे में पता चला था। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऐसे में उनकी सेहत आए दिन काफी बिगड़ती जा रही थी। उनके करीबी दोस्त सलाम काजी के अनुसार महमूद की सेहत बिगड़ती ही जा रही थी और वह लाइफ सपोर्ट पर थे, लेकिन दुखद कि वह बच नहीं सके। वहीं जूनियर महमूद के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की।

महमूद के बेटे हुसनेन का कहना है कि उन्हें अपने पिता के चौथे स्टेज के पेट के कैंसर के बारे में 18 दिन पहले ही पता चला था। इसके बाद परिवार उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डीन ने बताया कि इस स्तर पर इलाज और कीमोथैरेपी बहुत ही दर्दनाक होगी। अस्तपाल की ओर से सुझाव दिया गया कि परिवार उनकी घर पर ही देखभाल करें। अंत में 8 दिसंबर 2024 को जूनियर महमूद ने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री गमगीन है। महमूद इंडस्ट्री के उन सितारों में शुमार रहे, जिन्होंने पांच दशक से ज्यादा समय इंडस्ट्री में बिताया।