Ration Card

1 नवंबर से नहीं मिलेगा इन लोगों को Ration Card का लाभ, पढ़िए क्या है इसके पीछे की वजह

देश

Ration Card धारकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई केवायसी नहीं करवाई है वे जल्द से जल्द करवा लें, अन्यथा 1 नवंबर से राशन का लाभ नहीं मिलेगा और खाद्य सुरक्षा सूची से नाम भी हटा दिया जाएगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना यानी नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारी को अपना ई केवाईसी कराना आवश्यक है। खाद और सार्वजनिक मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर पहले भी सूचना जारी की गई थी ,लेकिन इसके बावजूद अब तक बहुत से राशन कार्ड धारी ऐसे हैं जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया नहीं की है। विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 31 अक्टूबर ई केवाईसी के लिए डेड लाइन निर्धारित की गई है

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी जरूरी

अगर राशन कार्ड धारी 31 अक्टूबर तक किसी भी तरह की ई केवाईसी प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाते हैं तो उसके अगले महीने का राशन नहीं मिलेगा। ऐसे में राशन कार्ड धारकों के नाम भी राशन कार्ड से काट दिए जा सकते हैं। बिना ई केवाईसी वाले राशन कार्ड को भी निरस्त किया जा सकता है इसके बाद इन लोगों को सरकार की राशन स्कीम योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Whatsapp Channel Join

क्या है ई-केवाईसी का कारण

दरअशल राशन कार्ड में अभी भी बहुत से ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं जो राशन कार्ड पर फ्री राशन लेने की स्कीम के पात्र नहीं है। इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन अभी भी उनके नाम राशन कार्ड से काटे नहीं गए।

अब सभी राशन कार्ड धारकों को यानी एक परिवार के राशन कार्ड में जितने भी लोगों के नाम उसमें दर्ज है, उन सबको ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए वह अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग की दफ्तर जा सकते हैं। कोई सदस्य अगर ई केवाईसी नहीं करवाता तो उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा

राशन कार्ड ई-केवाईसी निशुल्क

राशनकार्ड ई-केवाईसी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलर के पास आधार कार्ड लेकर जाना है। सिर्फ आधार कार्ड लिंक से आपका ई-केवाईसी हो जाएगा। राशन कार्ड ई-केवाईसी निशुल्क है। राशन कार्ड से गेहूं पाने के लिए किसी भी स्थिति में 31 अक्टूबर तक केवाईसी करा लें, अन्यथा अक्टूबर माह के गेंहू से वंचित होना पडे़गा। वहीं 31 अक्टूबर तक भी ई केवाईसी नहीं करवाई तो वंचित चयनित लाभार्थियों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से हटाए जाएंगे।

अन्य खबरें..