India and Afghanistan T20 series today

Ind-Afg टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज, आखिरी मैच में Clean Sweep के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

खेल देश पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा, टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मुकाबले से पहले विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों से मिलने पहुंच गए हैं।

बता दें कि भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों टी-20 मैच 6-6 विकेट के अंतर से जीते। इसी लय को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया आखिरी मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। वहीं ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन में कप्तान रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों से बात करते नजर आए। शिवम दुबे इस सीरीज में टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने 2 मुकाबलों में 2 फिफ्टी लगाकर 123 रन बनाए हैं। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल ने लिए, उनके नाम 4 विकेट हैं। अफगानिस्तान की टीम भारत को अब तक किसी भी फॉर्मेट में नहीं हरा सकी है। दोनों के बीच अब तक 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारतीय टीम ने जीते हैं। एक-एक मैच टाई और नो रिजल्ट रहे। भारत ने 7 में से 6 टी-20 जीते, जिनमें एक बेनतीजा भी रहा।

Screenshot 1737

अफगानिस्तान की कमान संभाल रहे इब्राहिम जादरान

Whatsapp Channel Join

जून में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला है। इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर आईपीएल शुरू हो जाएगा। आईपीएल के मई के तीसरे सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के ठीक बाद एक जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। अफगानिस्तान की कमान इब्राहिम जादरान संभाल रहे हैं। आफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नाइब ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उनके नाम 57 रन हैं। उनके साथ करीम जनत ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।

Screenshot 1739

मैच से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

– टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने के लिए अक्षर पटेल को एक विकेट की आवश्यकता है, जिससे वह नौवें भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।

– मोहम्मद नबी टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने से 67 रन दूर हैं, जिससे वह पहले अफगान खिलाड़ी बन सकते हैं जिन्होंने इस मामूले आंकड़े को पार किया है।

– एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, और इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 202 रन है जो भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

Screenshot 1736

एक प्रतिशत बारिश की आशंका

मौसम की दृष्टि से बेंगलुरु में बुधवार को मौसम साफ रहेगा और बारिश की आशंका केवल 1 प्रतिशत है। हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी और तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है। पिच की रिपोर्ट के अनुसार एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार है और यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।

Shivam

छोटी बाउंड्री होने से बड़े शॉट लगा सकते है बल्लेबाज

वहीं छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं और इससे भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच में हाई-स्कोरिंग हो सकता है। अब तक के प्रैक्टिस सेशन में देखा गया है कि भारतीय टीम तैयारी में है और इस मैच में अपना परफॉर्मेंस बेहतरीन बनाने के लिए तैयार है। ऋषभ पंत ने इंजरी से वापसी की और उनकी बैटिंग में बढ़ोतरी दिखाई दी है। भारत की तरफ से आज का मैच रोमांचक और देखने लायक है।

l57620240116111318

कुछ इस प्रकार रहेगी दोनों टीमें

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नाइब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान।

Screenshot 1738