Ayodhya में बने Ram Mandir को बम से उड़ाने की धमकी भरी पोस्ट किए गए थे। ये पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया गया था। इसके साथ ही डायल 112 पर फोन किया कि राम मंदिर को उड़ा देंगे। इस मामले में साइबर सेल की मदद से पुलिस धमकी देने वाले तक पहुंच गई। जांच की गई तो पता चला कि एक किशोर ने धमकी दी थी।
जानकारी के मुताबिक पटहेरला थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया गांव के 16 साल के किशोर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर अयोध्या में बने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरी पोस्ट किया था। इसके बाद डायल 112 पर फोन किया कि राम मंदिर को उड़ा देंगे, हमारे साथ और भी लोग है।
मानसिक रोगी निकला किशोर
सोमवार की देर शाम को इसकी जाकारी होने के बाद जिला पुलिस हरकत में आ गई। बतां दे कि धमकी देने वाला व्यक्ति एक 16 साल का नाबालिग है। पुलिस ने किशोर और उसकी दादी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताथ में पता चला कि किशोर मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है। यूट्यूब पर उसने फेक वीडियो देखकर खुद भी ऐसा ही कर डाला। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में कोई गलत गतिविध सामने नहीं आई है। अभी जांच जारी है।