Mukesh Ambani : देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। अंबानी को उनके ऑफिशियल ईमेल आईडी पर धमकी दी गई है। ईमेल भेजने वाले ने कहा है कि उसके पास भारत में सबसे अच्छे शूटर हैं। 20 करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा। यह मेल 27 अक्तूबर को भेजा गया था।
मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मुंबई की गामदेवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि धमकी देने वाला कौन है? मिली जानकारी अनुसार धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि “IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in india.” (अगर आप हमें 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो हम लोग आपको मार देंगे। हमारे पास भारत में बेस्ट शूटर हैं)

मुकेश अंबानी को पहले भी मिल चुकी है धमकी
उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिलना पहली बार नहीं है, जब मुकेश अंबानी को जान से मारने और वसूली की धमकी मिली है। इसके पहले इसी साल फरवरी महीने में नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन कर मुकेश अंबानी के घर “एंटीलिया” को ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी दी थी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने एंटीलिया की सुरक्षा और सख्त कर दी गई थी। बता दें कि उससे पहले भी मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं। वह देश के सबसे बड़े कारोबारी हैं और भारत में सबसे अधिक करदाता हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार बेहद सजग रहती है।

पुलिस धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी
मुकेश अंबानी को ईमेल के मिलने के बाद उनके सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 (मौत का भय दिखाकर जबरन वसूली) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जहां से ईमेल आया है, उसका आईपी एड्रेस निकाला जा रहा है। पुलिस धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई है।

मुकेश अंबानी और उनके परिवार को पहले कब-कब मिली धमकी
फरवरी 2021 :- एंटीलिया (मुकेश अंबानी का घर) के बाहर से विस्फोटक से लदी एक एसयूवी गाड़ी बरामद की गई। जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी मिली थी। जिसमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे का नाम आया था। फिलहाल एनआईए इस मामले की जांच कर रही है।
15 अगस्त 2022 :- मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली। मुंबई पुलिस के अनुसार रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे फोन कॉल आए। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा था कि उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया था।
5 अक्टूबर 2022 :- रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर अनजान व्यक्ति ने दो बार कॉल की। जिसमें फोन करने वाले ने अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पहली बार फोन दोपहर करीब 1 बजे आया और दूसरा फोन शाम 5 बजे आया। इसके बाद से अस्पताल और एंटीलिया की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था।
10 जनवरी 2023 :- मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मुंबई पुलिस के अनुसार स्कूल के लैंडलाइन पर शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया था। इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया था।
29 सितंबर 2023 :- मुकेश अंबानी और उनके परिवार को कई बार धमकियां मिलने के बाद केंद्रीय सरकार ने सतर्क हो गई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले वर्ष मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सिक्योरिटी को Z कैटेगरी से बढ़ाकर Z+ कर दिया था। हालांकि सिक्योरिटी पर आने वाले खर्च का भुगतान मुकेश अंबानी की ओर से स्वयं वहन किया जा रहा है। वह हर माह सिक्योरिटी पर 40 से 45 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं।