तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की एक बार फिर से नकल उतारी है। बनर्जी का कहना है कि ऐसा करना उनका मौलिक अधिकार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कल्याण बनर्जी रविववार को पश्चिम बंगाल के हुगली में आयोजित एक सभा के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कल्याण बनर्जी ने कहा कि मिमिक्री मेरा मौलिक अधिकार है। मैं बार-बार नकल उतारूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने कदम पीछे नहीं हटाउंगा और लड़ाई जारी रखूंगा।
गौरतलब है कि हाल में संपन्न हुए संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कई सांसदों को अमर्यादित व्यवहार के कारण दोनों सदनों से निलंबित किया गया। निलंबन के बाद कल्याण बनर्जी अन्य सांसदों के साथ संसद परिसर के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कल्याण बनर्जी ने 19 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन के दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मोबाइल पर उनकी वीडियो बनाते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ। मिमिक्री पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सदन के अंदर बयान भी दिया। उनका कहना था कि आप मेरा कितना भी मजाक उड़ा लो, लेकिन वह हमेशा संवैधानिक पद की रक्षा करते रहेंगे। जगदीप धनखड़ का कहना था कि वह उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हैं, लेकिन लोग उन्हें भी नहीं छोड़ते। ऐसे में उन्हें अपनी मानसिकता बिल्कुल नहीं बदलनी चाहिए।

इसके बाद भाजपा ने मिमिक्री कांड पर विपक्ष को जमकर घेरा था। मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर विवाद भी हुआ। कई जगह विपक्ष और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। बता दें कि 13 दिसंबर को संसद में हुई घुसपैठ मामले को लेकर विपक्ष ने मांग उठाई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में अपने बयान दें। इस बात पर 14 से 21 दिसंबर तक विपक्ष ने सदन के अंदर जमकर हंगामा किया। जिसके चलते लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 सांसदों को संस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद सांसदों ने संसद के द्वार पर बैठकर सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर मजाक उड़ाया था।

इतना सब होने के बावजूद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर नकल उतारते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया है। कल्याण बनर्जी का कहना है कि मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। मेरा एक सवाल है कि क्या उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सच में राज्यसभा में ऐसा व्यवहार करते हैं? उन्होंने कहा कि मिमिक्री एक कला है। यह मेरा मौलिक अधिकार भी है। उन्होंने दावा किया कि ऐसा वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में लोकसभा में प्रधानमंत्री द्वारा भी किया गया था।

वहीं टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से की गई नकल पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी नाराजगी जताई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार उप राष्ट्रपति ने रविवार को खुद को पीड़ित बताते हुए कहा कि तमाम अपमान सहने के बावजूद किसी को सेवा के रास्ते से कभी नहीं हटना चाहिए। उनका कहना है कि हर किसी को दूसरों के दृष्टिकोण को जगह देनी चाहिए, लेकिन जब दूसरों को उनके रास्ते से हटाने के इरादे से विचार प्रस्तुत किए जाते हैं तो लोगों को अपनी रीढ़ की ताकत दिखानी चाहिए।

बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम को लेकर दिल्ली के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के अनुसार यह शिकायत अभिषेक गौतम नाम के एक अधिवक्ता ने डिफेंस कॉलोनी स्थित पुलिस थाने में भेजी थी। डीसीपी का कहना है कि उन्हें बताया गया कि शिकायत नई दिल्ली पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में है, लेकिन वकील ने जोर दिया, इसलिए हमें उनकी शिकायत मिली।
