Today is the last day to update Fastag KYC

Fastag KYC अपडेट कराने का आज आखिरी दिन, नहीं कराया तो होगा बड़ा नुकसान

चंडीगढ़ देश पंचकुला बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फास्टैग यूजर्स के लिए केवाईसी अपडेट कराने की डेडलाइन 31 जनवरी 2024, यानी आज है। आपने भी अगर अपने फास्टैग में केवाईसी अपडेट नहीं कराएं हैं तो आज ही कर ली, नहीं तो कल यानी एक फरवरी से आपका फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा।

केवाईसी, यानि खुद को सत्यापित करना काफी जरुरी होता है और फास्टैग के संदर्भ में यह बेहद अहम है। ऐसे में जिन लोगों ने अपना फास्टैग केवाईसी नहीं कराया है उनके लिए आज इसे अपडेट कराने की आखिरी तारीख है और ऐसा न करने पर फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा। दरअसल, नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया फास्टैग के जानबूझकर दुरुपयोग पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है और इसी बाबत यह कदम उठाया गया है। बहुत से लोग एक ही ऑटोमोबाइल के लिए कई पास्टैग का इस्तेमाल कर रहे है और इन्हें केवाई, यानी सत्यापित भी नहीं कराते है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक अपना फास्टैग केवाईसी नहीं कराया है। वे आज ही कर लें। नहीं तो एक फरवरी से यह निष्क्रिय हो जाएगा और ऐसी सूरत में आपकों टोल प्लाजा पर दोगुना भुगतान करना पड़ सकता है।

फॉस्टैग केवाईसी के लिए इन दस्तावेजों की जरुरत

आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार केवाईसी अपडेट करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है। तो आपके पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तो होना ही चाहिए। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र के रुप में पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी चलेगा। इशके बाद अड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड या पासपोर्ट चलेगा। इसके साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की भी जरुरत पड़ेगी।

आसानी से ऑफलाइन भी फास्टैग केवाईसी हो जाएगा

आपको बता दें कि जिन लोगों को ऑनलाइन अपना फास्टैग केवाईसी कराने में दिक्कत हो रही है वो ऑफलाइन भी आसानी से इसे अफडेट करा सकते है। इसके लिए आपकों उस बैंक जाना होगा जिससे आपका फास्टैग जुड़ा है। वहां आपको एक केवाईसी फॉर्म मिलेगा जिसे पूरा भरकर बैंक में जमा करा दें। इसके बाद आपका फास्टैग अपडेट हो जाएगा।

इस तरह ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी कराएं

अब बात आती है कि आप किस तरह से अपने फास्टैग को ऑनलाइन तरीके से केवाईसी करा सकते है तो पहले आपको https://fastag.ihmcl.com पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पहले लॉग-इन करें। इसके बाद ‘My Profile’ सेक्शन में जाकर केवाईसी सब-सेक्शन पर क्लिक करें और वहीं आपसे जो भी जानकारी मांगी जाती है उसे भरें। इसमें आपकों आईडी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंटस के साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा। इसके बाद डिक्लेरेशन को टिक लगाकर सबमिट बटन क्लिक कर दें। इसके बाद आपको अपने फास्टैग के केवाईसी अपडेट का स्टेटस जरुर चेक करना है।