आज का पंचांग एवं राशिफल

देश धर्म पानीपत

दिनांक : 22 अगस्त 2023

– दिन – मंगलवार

– विक्रम संवत – 2080

Whatsapp Channel Join

– शक संवत – 1945

– अयन – उत्तरायन

– ऋतु – वर्षा ॠतु

– मास – श्रावण

– पक्ष – शुक्ल पक्ष

– तिथि – शुक्ल षष्ठी 

– नक्षत्र – चित्रा

– योग – शुक्ल

– राहुकाल – शाम 5:15 बजे से 6:52 तक

– सूर्योदय – सुबह 6:08 पर

– सूर्यास्त – शाम 6:51 पर

– प्रथम करण – कौवाला

– द्वितीय करण – तैतिल

– दिशाशूल – उत्तर दिशा में

– चंद्रराशि – तुला

– सूर्यराशि – सिंह

नक्षत्र : 

आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

योग :

मंगलवार का योग ब्रह्मा है। बता दें कि नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम – विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।
करण : 

एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं – बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

विशेष-

 शास्त्रों में ग्रहों की चाल बदलने से सभी राशियां प्रभावित होती है। मंगलवार को शनि शतभीषा नक्षत्र के द्वितीय पथ से प्रथम पथ में प्रवेश करेंगे। सूर्य और बुध सिंह राशि में विराजमान है। शुक्र, कर्क, राशि में वक्री गति से चल रहे है। मंगल और चंद्रमा कन्या राशि में बने हुए है। केतु तुला राशि में और वक्री शनि कुंभ राशि में गोचर में चल रहे है। ग्रहों के खास संयोग से मेष, मिथुन और धनु राशि को बेहद ही शुभ प्रभाव मिलने वाले है। मंगलवार को हनुमानजी का दिन होता है, इस दिन उनकी उपासना करें।

राशिफल :

मंगलवार का दिन मकर एवं कुंभ राशि वालों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है। इन राशियों के कारोबार में उन्नति होगी और आमदनी बढाने में सफलता मिलेगी। मकर और कुंभ राशि के लोग आर्थिक मामलों में भाग्यशाली रहने वाले है। इनके कारोबार में तरक्की होगी और भाग्य साथ देगा। इनकी योजनाएं सफल होंगी और सम्पत्ति में वृद्वि होगी।

मेष राशि : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

मेष

मेष राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन फायदे वाला नजर आ रहा है। जमीन जायदाद से संबंधित क्षेत्रों में उत्तम लाभ मिलेगा और आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। आज लोग आपको पसंद करेंगे और ऑफिस में आपका व्‍यवहार आपको लोकप्रिय बनाएगा। आपमें एक विशेष आकर्षण रहेगा। पिता के आशीर्वाद से आपको चारों तरफ सम्‍मान प्राप्‍त होगा। शाम को माता के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर दौड़भाग करनी पड़ सकती है। देर रात तक पुनः सब सामान्य हो जाएगा।

वृष राशि : (ई, , , , वा, वी, वू, वे, वो)

image 47

वृष राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन आर्थिक मामलों में लाभ देने वाला है। आपके अंदर का साहस और क्षमता आपको लाभ दिलवाएंगे। आपके अन्दर निर्भीकता का भाव पैदा होगा और आप बिना किसी डर के अपने सारे फैसले लेंगे। अपने कार्यों को सम्पन्न कराने में सक्षम होंगे। रात में कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। हर काम में सावधानी रखें और फालतू खर्च से बचें।

मिथुन राशि : (का, की, कू, , , , के, को, ह)

image 48

मंगलवार का दिन मिथुन राशि के लोगों के लिए सामान्‍य है। आज आपको बस इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि आपकी कोई बात सामने वाले को बुरी न लग जाए। आज आपको कोई भी फैसला पूरे साहस के साथ लेना चाहिए। किसी भी मामले में औपचारिकता निभाने से बचें। यदि आपका धन कहीं रुका हुआ था, काफी समय से तो आज मिल सकता है। बुद्धि विवेक से लिए गए निर्णय लाभ देंगे।

कर्क राशि : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो)

image 49

कर्क राशि के लोगों को मंगलवार को हर कार्य सावधानी से करना चाहिए। आज आपका किसी से विवाद हो सकता है। आज किसी भी कार्य को पूरा करने में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। भौतिक सुख साधनों पर खर्च करेंगे और आराम करेंगे। खुशमिजाज व्यक्ति होने के कारण लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे और आपकी हां में हां मिलाएंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहें। रात में किसी विशेष व्‍यक्ति से आपकी भेंट हो सकती है।

सिंह राशि : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

image 50

सिंह राशि के लोगों का मन मंगलवार को प्रसन्‍न होगा। आपके अन्दर परोपकार और दान करने की भावना बढ़ने से मन में खुशी और संतुष्टि का अनुभव होगा। आज कार्यक्षेत्र में कोई नया प्रयोग करने के बारे में सोच सकते हैं और उसमें आपको लाभ होगा। आत्मविश्वास के बल पर किए गए प्रयास आपको सफलता प्रदान करेंगे। पुराने रुके हुए कार्य आज किसी की मदद से पूरे हो सकते हैं। नई योजनाओं पर आज काम शुरू करेंगे। शत्रु आपके पराक्रम को देखकर निराश होंगे।

कन्या राशि : (ढो, , पी, पू, , , , पे, पो)

image 51

कन्या राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन भाग्य की दृष्टि से उत्तम रहेगा और आपको हर प्रकार का सुख प्राप्‍त होगा। पिछले दिनों से चल रहे आपके संकट और कष्‍टों में कमी आएगी। संतान से शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। आपको हर कार्य में परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। वाणी पर संयम रखें, आप अपनी कुशलता से हर मामले में सफलता प्राप्त करेंगे।

तुला राशि : (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)

image 52

तुला राशि के लोगों के लिए मंगलवार का दिन सफलता से भरा होगा। किसी भी काम को पूरा करने में आपका मन लगेगा। शिक्षा की ओर आपकी रुचि बढ़ेगी और आपको नौकरी के क्षेत्र में भी कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। आज आपको कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। आप अपनी बात को सही साबित कर पाएंगे। आपको माता-पिता और गुरु का पूरा आशीर्वाद मिलेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और लोग आपकी सहायता करेंगे, हर मामले में सावधान रहें।

वृश्चिक राशि : (तो, , नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)

image 53

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मंगलवार का दिन कुछ मिलाजुला रहेगा। आमदनी कम और खर्च की स्थिति अधिक रहेगी। संतान द्वारा किए गए कार्यों से आपके सम्‍मान में वृद्धि होगी। आप अपने धैर्य और प्रतिभा से अपने सभी कार्य पूर्ण कर लेंगे। परिवार के साथ सैर सपाटे और मौज मस्ती में समय बीतेगा।

धनु राशि : (य, यो, भा, भि, भू, , फा, , भे)

image 54

मंगलवार का दिन धनु राशि वालों का भाग्‍य साथ दे रहा है और आपके विद्या बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होगी। आप जिस कार्य को आज मेहनत और लगन से करेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्‍त होगी। आज आपको ऑफिस की तरफ से सम्‍मान की प्राप्ति होगी। आज धार्मिक अनुष्ठानों को करने में आपका मन लगेगा। किसी शुभ कार्य में व्यय करने से आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी।

मकर राशि : (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

image 55

मकर राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन धन लाभ वाला है। आपके प्रयास सफल होंगे और परिवार के लोगों से हर संभव मदद आपको मिलेगी। आज जो लोग पैतृक व्‍यवसाय से जुड़े हैं, उनको लाभ होगा। बिना मांगे किसी को सलाह न दें, इससे आपका नुकसान हो सकता है। रात्रि के समय पुण्य कार्य में समय लगाएंगे, इससे आपका मन शां‍त और सुकून में रहेगा।

कुम्भ राशि : (गू, गे, गो, , सी, सू, से, सो, द)

image 56

मंगलवार का दिन कुंभ राशि के जातकों का भाग्‍य साथ दे रहा है। आमदनी को बढ़ाने के लिए आज जो प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्‍त होगी। आपके धन कोष वृद्धि होने के साथ-साथ भाग्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको हर क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होगी। आपको मित्रों से सहयोग मिलेगा एवं नए अच्छे मित्र भी मिलेंगे।

मीन राशि : (दी, दू, , , , दे, दो, , ची)

image 57

मीन राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन सफलता देने वाला है, जिससे संपत्ति में वृद्धि होगी। ननिहाल पक्ष से भी मान सम्मान मिलेगा और पत्नी की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा। आज कमाई कुछ अंश दान करें, जिसमें गाय आदि को हरा चारा खिलाएं और किसी से गुस्‍से में न बात करें, इससे सफलता में अधिक सहयोग मिल सकता है।  

(पं. देवनारायण उपाध्याय, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य, पानीपत)