सीमा हैदर पर बनी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है इसमें कई अहम चीजें दिखाई गई है जो आपको चौंका सकती हैं।
पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर की लाइफ जर्नी पर फिल्म बन गई है इसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ है इसका ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है, फिल्म में सीमा जो अपने प्यार सचिन मीणा के लिए अपने 4 बच्चों को लेकर भारत आई थी उसका नाम सायमा हैदर रखा गया है।
फिल्म में सीमा हैदर का है अनोखा किरदार
ट्रेलर में भारत से लेकर पाकिस्तान तक के कई सीन दिखाए गए हैं। फिल्म मे सीमा हैदर के अलावा पति सचिन मीणा सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर समेक कई किरदारों को दिखाया गया है। ‘कराची टू नोएडा’ में कई ऐसे डायलॉग दिखाए गए हैं जिनपर विवाद हो सकता है। यही नहीं जिस सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई जा रही है, उसे फिल्म में रॉ का ही एजेंट बताया गया है।

कुछ घंटो में ही मिले हजारों व्यूज
फिल्म को प्रोड्यूसर अमित जानी ने जारी किया है, वहीं इसका निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया है और फिल्म में सीमा हैदर का रोल फरहीन फलर निभा रही हैं, वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव नजर आ रहे हैं, जैसे ही ट्रेलर ने रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर छा गया। वैसे बता दें, ये ट्रेलर लोगों को काफी इंप्रैस कर रहा है यही वजह है कि ट्रेलर को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं।
फिल्म में नजर आएगा ‘गदर 2’ का एक्टर
फिल्म में सीमा हैदर का रोल फरहीन फलर निभा रही है। वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव नजर आ रहे है। इसके अलावा फिल्म में आपको ‘गदर 2’ के मेजर मलिक रोहित चौधरी भी दिखाई देंगे। जो इसमें कराची पुलिस कमिश्नर के किरदार में है। वहीं मनोज बक्शी पाक आर्मी अफसर का रोल निभा रहे है।

कौन है सीमा हैदर?
सीमा हैदर पाकिस्तान की वो महिला है। जो अपने प्यार सचिन मीणा से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। दोनों की दोस्ती पबजी गेम खेलते हुए हुई थी। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और सीमा कराची से नोएडा आ गई। अब दोनों नोएडा में शादी कर एक साथ रह रहे है।

फिल्म में बोले गए डॉयलाग पर हो सकता है विवाद
इस 3 मिनट के ट्रेलर में सीमा हैदर के किरदार का नाम सायमा हैदर तो वहीं गुलाम हैदर के किरदार में एहसान खान है। इस ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है। इस चंद मिनट के ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग बोले गए हैं जिन पर विवाद भी हो सकता है।

सीमा को दिखाया गया रॉ एजेंट
इस फिल्म के ट्रेलर में सीमा हैदर को आईएसआई एजेंट नहीं बल्कि रॉ का एजेंट दिखाया गया है। जब इस बारे में पाक को पता चला तो वहां पर जमकर बवाल मचा। वहीं पाकिस्तान में खुलासा होने से पहले सीमा भारत भागकर आ जाती है और लोगों के बीच घुल मिलकर रहते हुए नजर आईं।

जयंत सिन्हा ने किया निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर अमित जानी और भारती सिंह है। ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म के ट्रेलर में फरहीन फलर सीमा हैदर के किरदार में हैं तो वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव हैं। अन्य कलाकारों की बात करें तो ‘गदर 2’ के मेजर मलिक रोहित चौधरी के कराची पुलिस कमिश्नर के किरदार में और याया खान मनोज बक्शी पाक आर्मी अफसर के रोल में है।