पश्चिम बंगाल के Darjeeling में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर हो गई। यह हादसा जलपाईगुड़ी के पास हुआ है। कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह जा रही थी। टक्कर के कारण कंचनजंगा ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई है। अब तक 15 लोगों के शव बरामद हुए है, जबकि 55 से 60 लोगों के घायल होने की खबर है।

बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिगनल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। आशंका है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल को अनदेखा किया, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्प्रेस ट्रेन का एक डिब्बा चढ़ गया। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए।

कंचनजंगा एक्सप्रेस डेली ट्रेन है। यह बंगाल को पूर्वोत्तर के शहरों सिलचर और अगरतला से जोड़ती है। यह मार्ग चिकन नेक कॉरिडोर में है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। कंचनजंगा एक्सप्रेस का इस्तेमाल अक्सर पर्यटक दार्जिलिंग की यात्रा के लिए करते है। एक्सीडेंट की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
