हरियाणा के हिसार में सातरोड रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर सातरोड यार्ड में शुक्रवार शाम एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलने पर हिसार रेलवे स्टेशन से अधिकारी मुआयना करने पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। हालांकि अभी पटरी से डिब्बे उतरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हिसार में गांव सातरोड के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी हांसी से लुधियाना जा रही थी। इसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस घटना की वजह से लगभग एक घंटे तक रेल ट्रैफिक बाधित रहा। रेलवे के बीकानेर डिवीजन के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर महेश दवेलिया के अनुसार जिस रेवाड़ी-हिसार रेललाइन पर यह हादसा हुआ, वह उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन के तहत आती है। इसी रूट पर हांसी और हिसार रेलवे स्टेशन के बीच सातरोड में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ये मालगाड़ी हांसी से लुधियाना के लिए रवाना हुई थी। यह ट्रेन मेन रेललाइन की जगह मालगाड़ियों के लिए तय लाइन पर चल रही थी, लेकिन इसके डिरेल होने के कारण आसपास की पटरियों पर रेल ट्रैफिक रोकना पड़ा।

डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह स्पष्ट नहीं
बीकानेर डिवीजन के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर महेश दवेलिया ने बताया कि इस घटना के चलते तकरीबन दो घंटे बाद इस रूट पर रेल ट्रैफिक बहाल कर दिया गया। मालगाड़ी के दो पहियों के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह स्पष्ट नहीं है।
भिवानी स्टेशन पर करीब 1 घंटा रोकी किसान एक्सप्रेस
भिवानी के कार्यकारी स्टेशन मास्टर कामिनी सिंह के अनुसार इस हादसे की वजह से दिल्ली से बठिंडा के बीच चलने वाली किसान एक्सप्रेस और भिवानी से वाया हिसार होते हुए धुरी (पंजाब) जाने वाली ट्रेन प्रभावित हुई हैं। किसान एक्सप्रेस को लगभग एक घंटे तक भिवानी स्टेशन पर रोकना पड़ा। दूसरी गाड़ी भिवानी स्टेशन से ही रवाना नहीं हो पाई। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही हिसार से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और टेक्निकल टीमें सातरोड के पास मौके पर पहुंच गईं।

मालगाड़ी में अहमदाबाद से पंजाब जा रही थी मारुति की गाड़ियां
वहीं रेलवे अधिकारियों की मानें तो मालगाड़ी में मारुति की गाड़ियां थीं, जो कि अहमदाबाद से पंजाब जा रही थी। जैसे ही मालगाड़ी सातरोड यार्ड में पहुंची तो दो डिब्बे पटरी से उतर गए और जोर से आवाज आई। इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी तो हिसार से लेकर बीकानेर मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं पटरी से डिब्बे उतरने पर रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। कुछ ट्रेनों को हांसी तो कुछ को भिवानी रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया। इस दौरान ट्रेनों में आवागमन कर रहे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

पांच ट्रेनें 2 घंटे तक रही प्रभावित
बता दें कि मालगाड़ी के डिब्बे उतरने से पांच ट्रेनें एक से दो घंटे तक प्रभावित रही। इनमें बठिंडा-गोरखपुर, फाजिल्का-रेवाड़ी, मेरठ-गंगानगर, भिवानी-धुरी और किसान एक्सप्रेस शामिल हैं। आरपीएफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर मीना के अनुसार सूचना मिलते ही आरपीएफ से भी स्टाफ मौके पर पहुंचा। अभी तक डिब्बे उतरने के कारणों का पता नहीं चला है।

