CM DHAMI

उत्तराखंड में UCC पोर्टल लॉन्च, हरियाणा ने शुरू की तैयारी

उत्तराखंड देश बड़ी ख़बर हरियाणा

उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को यूसीसी के लिए ऑफिशियल पोर्टल लॉन्च ककर औपचारिक रुप से इसे लागू करने का ऐलान कर दिया।

सीएम धामी ने इसे उत्तराखंड और देश के लिए ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि हमने जनता से किया वादा पूरा किया है। उन्होंने यह भी साफ किया कि यूसीसी किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। उत्तराखंड चुनाव से ठीक पहले 12 फरवरी 2022 को सीएम धामी ने यूसीसी लागू करने का वादा किया था।

वहीं आज हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार UCC लागू कराने पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर गंभीरता से काम कर रही है।

सीएम सैनी ने बताया कि उनकी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था, समानता और समरसता को बढ़ावा देने के लिए UCC को लागू करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, “समान नागरिक संहिता हमारी प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।”

अन्य खबरें