मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार बीजेपी के नेता और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने उन लोगों को निशाने पर लिया जो सिद्दीकी की हत्या पर सक्रिय हैं, लेकिन दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर चुप्पी साधे हुए हैं।
आनंद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर चुप्पी साधे रहने वाले बॉलीवुड के नेता-अभिनेता बाबा सिद्दीकी की मौत पर कुछ ज्यादा सक्रिय-बेचैन नजर आ रहे हैं। यह मुंबई के 72 हूरों वाले जन्नत की हकीकत है।” उन्होंने मुंबई में माफिया, ड्रग कारोबार और बॉलीवुड के बीच के रिश्तों को उजागर करते हुए कहा कि यह सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और इसमें राष्ट्र विरोधी एवं हिंदू विरोधी एंगल भी शामिल हैं।
बाबा सिद्दीकी की हत्या की पृष्ठभूमि
निखिल आनंद ने आगे कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या निश्चित रूप से सामाजिक-राजनीतिक-धार्मिक कारणों से नहीं हुई है। यह हत्या कारोबारी और बड़े रैकेट के बीच पैसे और ताकत के लिए संघर्ष का परिणाम प्रतीत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र और विशेष रूप से मुंबई में होने वाले गलत-सही कामों में दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संलिप्तता है।
सुषांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत
बता दें कि पटना के निवासी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को मृत्यु हो गई थी। उनकी मैनेजर दिशा सालियान की भी 8 जून 2020 को मुंबई में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हुई थी। इन दोनों मामलों ने काफी चर्चा बटोरी थी और अब निखिल आनंद के बयान के बाद ये केस फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।