सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित और आदिवासी संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। Punjab में बहुजन समाज पार्टी (BSP) बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, BSP ने दुकानों को बंद कराने की कोई कॉल नहीं दी है। जालंधर के रामा मंडी चौक, बूटा पिंड चौक और पठानकोट चौक पर प्रदर्शन जारी है।
पंजाब में वाल्मीकि समाज ने बंद का विरोध किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताया और जालंधर में लड्डू बांटे। वाल्मीकि सभा के चेयरमैन राजकुमार राजू ने कहा कि अगर कोई दुकानें बंद कराने की कोशिश करेगा, तो उसका विरोध करेंगे।
हरियाणा में बंद का असर सीमित
हरियाणा में भी बंद का कोई खास असर नहीं देखा गया। भिवानी के बवानी खेड़ा में दलित समुदाय ने प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोड जाम करने से रोका। इसके बाद, उन्होंने प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर प्रदर्शन समाप्त किया।
रेलवे सेवाओं पर असर
रेलवे ने जालंधर सिटी और जालंधर कैंट रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 22 ट्रेनों के संबंध में आदेश जारी किए हैं:
- 27 अगस्त तक लुधियाना छेहरटा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430, और 26 अगस्त तक अमृतसर से नई दिल्ली शान-ए-पंजाब 12497-98, नंगल डैम अमृतसर 14506-05 रद्द रहेंगी।
- नई दिल्ली लोहिया खास सरबत द भला एक्सप्रेस 22479 को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा।
- 22480 लोहिया से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का 24 और 25 अगस्त को सुल्तानपुर, कपूरथला, और जालंधर सिटी पर स्टॉपेज नहीं होगा।
- ट्रेन नंबर 11057, 14617, 14673, 04679, 22479, 12920, 14650 को अलग-अलग दिन देरी से चलाया जाएगा।