भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग

देश बड़ी ख़बर

भारत में निर्मित और भारतीय रेल की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी से युक्त ट्रेन वंदे भारत में सोमवार सुबह आग लग गई। ट्रेन सोमवार सुबह भोपाल के रानी कमलावती स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन की सी-14 बोगी में बीना स्टेशन से पहले कुरवाई स्टेशन के आग लगने की सूचना मिली। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वंदे भारत ट्रेन संख्या 20171 सोमवार को सुबह 5:40 पर ट्रेन भोपाल से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन में सफर कर रहे किसी यात्री में ट्रेन में आग लगने की सूचना दी। ट्रेन को तत्काल रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।