vinesh phogat

Vinesh Phogat की वतन वापसी: दिल्ली एयरपोर्ट पर साक्षी मलिक के गले लगकर हुई भावुक; बोलीं- देशवासियों का धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं

देश Sports चरखी दादरी बड़ी ख़बर हरियाणा

पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं Vinesh Phogat की वतन वापसी हो गई है। वे दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 11 बजे पहुंचीं। एयरपोर्ट पर अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक से मिलकर विनेश भावुक हो गईं और गले लगकर रोने लगीं। इसके बाद वे ओपन जीप में रवाना हो गईं।

vinesh phogat 1723876451514 16 9

दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश के स्वागत को लेकर उन्होंने कहा, “पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं।”

बलाली गांव में भव्य स्वागत की तैयारी

दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश के पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) तक लगभग 125 किलोमीटर के रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत होगा। बलाली गांव के खेल स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हालांकि, आचार संहिता लग जाने के कारण राज्य सरकार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेगी।

zf0scU8Z7BbMrKPlpp53

सीएम का ऐलान: 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुछ दिन पहले विनेश को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।

गोल्ड विजेता की तरह सम्मानित किया जाएगा

Vinesh 2 V jpg 442x260 4g

बलाली गांव के पूर्व सरपंच राजेश सांगवान ने बताया कि विनेश को गोल्ड विजेता की तरह सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए देसी घी के व्यंजन तैयार किए जाएंगे और खिलाड़ियों और कोचों को विशेष पहलवानों वाली डाइट दी जाएगी।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *