Rajasthan Election 2023 Voting Live

Rajasthan Voting Live : राजस्थान में 199 विस सीटों पर चुनावी रण, मतदान में आई तेजी, अब तक 24 प्रतिशत से ज्यादा हुई वोटिंग, सीएम सहित कई दिग्गजों ने डाली वोट

देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति राजस्थान

Rajasthan Election 2023 Voting Live Update : राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर सुस्त वोटिंग से शुरुआत होने के बाद अब अचानक मतदान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सुबह 11 बजे तक 24.74 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। अब तक धोलपुर में सबसे ज्यादा मतदान किया गया है, यहां 30.25 प्रतिशत वोटिंग हुई है। शहर से लेकर गांवों तक के बूथों पर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। प्रदेश में 2 घंटे के अंदर 15 प्रतिशत वोटिंग में बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए आमजन के साथ प्रतिनिधि भी लगातार पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया है। भाजपा के सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया अपनी पत्नी रंजना बहेरिया के साथ स्कूटी पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया। मतदान करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी। पार्टी की जीत के बाद आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वह मंजूर होगा।

राजस्थान 1

वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मतदान के बाद कहा कि प्रदेश का हर व्य​​क्ति चुनाव लड़ रहा है। एक व्यक्ति पर निर्भर होकर न तो चुनाव लड़ा जा सकता है और न ही जीता और हारा जा सकता है, इसलिए मतदान महोत्सव का सभी हिस्सा बनें और अपना वोट अवश्य डालें। उधर झालावाड़ में अपनी वोट डालने के बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि सभी को वोट अवश्य डालनी चाहिए।

राजस्थान

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी जयपुर केसी स्कीम में मतदान किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वोट डालने के बाद बिरला ने कहा कि लोकतंत्र उत्सव है। सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह है। सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करनी चाहिए। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।

राजस्थान 4

बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीट हैं, लेकिन कांग्रेस प्रत्‍याशी की मौत हो जाने के कारण करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्‍थगित कर दिया गया है। अब विधानसभा की 199 सीटों पर 1863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्‍मत का फैसला 5 करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे। चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी सहित कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *