CBI will take custody of former Trinamool Congress leader Shahjahan Sheikh

West Bengal : संदेशखाली में जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न आरोपी पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता Shahjahan Sheikh को आज ही कस्टडी में लेगी CBI, हाईकोर्ट ने सौंपी जांच

गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जबरन वसूली, जमीन हडपने और यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की हिरासत केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी हैं। बंगाल पुलिस के पास शाहजहां और सभी संबंधित मामले की सामग्री सीबीआई को सौंपने के लिए मंगलवार शाम का समय हैं।

हाईकोर्ट ने 5 जनवरी को जेल में बंद शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच सीबीआई को सौंपने का मंगलवार को आदेश दिया। अदालत ने निर्देश दिया कि हमले के सिलसिले में 29 फरवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की हिरासत केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाए। चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने निर्देश दिया कि निर्देशों का पालन मंगलवार को ही शाम तक किया जाए।

NPIC 202427183042

इडी ने लगाई थी याचिका

Whatsapp Channel Join

इडी और राज्य सरकार दोनों ने सिंगल पीठ के 17 जनवरी के उस आदेश को चुनौती देते हुए अलग-अलग अपीलें दायर की थी। जिसमें जांच एजेंसी के अधिकारियों पर उग्र भीड़ के हमले की जांच के लिए सीबीआई और राज्य पुलिस की एक संयुक्त विशेष जांच टीम एसआईटी के गठन का आदेश दिया गया था। इडी चाहता था कि जांच केवल सीबीआई को ट्रांसफर की जाए, जबकि पश्चिम बंगाल सरकार ने अदालत से अनुरोध किया था कि मामले की जांच केवल राज्य पुलिस को दी जाए।

Sandeshkhali Unrest CBI Shahjahan Sheikh Calcutta High Court Bengal government 1028143498 1709652744

कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तारी

हाईकोर्ट द्वारा यह आदेश दिए जाने के एक दिन बाद बंगाल पुलिस ने टीएमसी नेता शेख को गिरफ्तार किया था कि महिलाओं पर कथित यौन अत्याचार और संदेशखाली में जमीन हड़पने के मुख्य आरोपी शेख को सीबीआई, इडी या पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है। शाहजहां शेख को पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया। शेख और उनके सहयोगी उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली द्वीप में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सामने आए भूमि कब्जा और यौन उत्पीड़न के मामलों में मुख्य आरोपियों में से एक हैं।

Screenshot 2570

भाजपा ने कोर्ट फैसले का किया स्वागत

शेख 5 जनवरी से तब से फरार थे, जब इडी अधिकारियों की एक टीम पर उनके समर्थकों की भीड़ ने संदेशखाली में उनके आवास के पास हमला कर दिया। इडी अधिकारी राशन घोटाले के सिलसिले में तलाशी लेने उनके आवास पर गई थी। भाजपा ने जहां हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि बंगाल पुलिस निष्ठापूर्वक अपना कर्त्तव्य निभा रही हैं।

download 5