Copy of Green White Organic Tea Shop Best Seller Instagram Post 4

35 वर्षीय साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्‍यार और फ‍िर पति का ऐसे किया काम तमाम

देश

35 वर्षीय पत्नी और 64 वर्षीय जीजा के अवैध संबंध का खुलासा
पति की हत्या कर शव कमरे में बंद कर फरार हुए दोनों आरोपी
पुलिस ने सीसीटीवी और पूछताछ के बाद दोनों को किया गिरफ्तार

खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी फेज-3 थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी बॉबी राय (35) और उसके जीजा अनुज चौधरी (64) को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे। इन्हीं संबंधों की आड़ में दोनों ने मिलकर बॉबी के पति गुड्डु राय की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर फरार हो गए।

20 जुलाई को संत्रा कॉलोनी स्थित मकान से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर गुड्डु राय का शव सड़ा-गला पड़ा था। मकान मालिक ने बताया कि गुड्डु राय और उसकी पत्नी बॉबी कुछ महीने पहले ही किराए पर रहने आए थे और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद शक की सुई बॉबी और उसके जीजा अनुज पर गई। जांच में स्पष्ट हो गया कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। इसी कारण से उन्होंने मिलकर गुड्डु की हत्या की।

पुलिस पूछताछ में बॉबी ने कबूल किया कि उसका पति काम नहीं करता था और आए दिन झगड़ा कर मारपीट करता था। तंग आकर उसने अनुज के साथ मिलकर उसकी हत्या की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में भिवाड़ी में रह रहे थे।