Woman who went to Canada from Panipat dies in road accident

Panipat से Canada गई महिला की Road Accident में मौत, 4 महीने पहले Study Visa पर गई थी

देश पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाण के पानीपत शहर के जाटल रोड निवासी वैशाली हुरिया की कनाडा के ओंटारियाे कैंब्रिज शहर में कार की चपेट में आने से मौत हो गई। वैशाली चार महीने पहले ही स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी। उसकी 15 मार्च को तीसरी सालगिरह थी। पति अपने पौने दो साल के बेटे के साथ कनाडा जाने की तैयारी में था। परिवार का अब रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने वैशाली का शव लाने अपने शहर में लाने के लिए सांसद संजय भाटिया को गुहार लगाई है।

जाटल रोड निवासी नीतिन हुरिया ने बताया कि उसकी 15 मार्च 2021 को वैशाली के साथ शादी हुई थी। वैशाली से उसको पौने दो साल का एक बेटा है। वैशाली चार महीने पहले स्टडी वीजा पर कनाडा ओंटारियो कैंब्रिज शहर में गई थी। वह वहां बिजनेंस फंडामेंटल की पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ एक कंपनी में भी नौकरी करती थी। वैशाली भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार शाम को सुबह कंपनी में नौकरी पर जा रही थी। वह सड़क पार कर रही थी। इसी बीच एक तेज गति कार चालक ने उसको सीधी टक्कर मार दी। उसको स्थानीय एक अस्पताल में दाखिल कराया। वह 12 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही। उसने भारतीय समय के अनुसार शनिवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके पास शनिवार सुबह चिकित्सक का फोन आया। उसने अपने कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क किया। वे टोरेंटो शहर में शव ले आए हैं।

बेटे के साथ कनाडा जाने की थी तैयारी

2 11

नीतिन हुरिया ने बताया कि वह सेक्टर-11 स्थित एसडीवीएम में डांस टीचर है। उसके पास पौने दो साल का एक बेटा है। वैशाली के कनाडा जाने के बाद वह भी अपने बेटे के साथ कनाडा जाने की तैयारी में था। वह शनिवार सुबह वीजा के लिए आवेदन करने की तैयारी में था। इसी बीच उसके पास वैशाली के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना आई। उसने बताया कि उसने मेहनत कर रुपये जोड़कर अपनी पत्नी को कनाडा पढ़ाई करने भेजा। उन्होंने अपने भविष्य के लिए सपने संजो रखे थे। एक झटके में सारे सपने चूर हो गए। उन्होंने वैशाली से पहली शाम को ही फोन पर बात की थी और 15 मार्च ही सालगिरह को लेकर तैयारी कर रहे थे।

पत्नी का अपने शहर में ही करेंगे संस्कार

3 1

नीतिन ने बताया कि कनाडा में तीन दिन की छुट्टी के चलते किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। यहां के समय के अनुसार मंगलवार को अधिकारियों से बात करेंगे। इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से बात की जाएगी। उन्होंने वैशाली का इंश्योरेंस कराया हुआ था। उन्होंने सोमवार को सांसद संजय भाटिया से मिलकर इसमें सहयोग की अपील की है। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। वह प्रदेश और केंद्र सरकार को भी गुहार लगाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *