ICC Cricket World Cup 2023 Final Ind vs Aus

World Cup 2023 Final आज, अहमदाबाद में Ind vs Aus टीम आमने-सामने, दुआओं का दौर जारी, हर आदमी की मैच पर नजर

खेल देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

ICC Cricket World Cup 2023 Final Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट में विजेता रही है, ऑस्ट्रेलियन टीम अपने शुरुआती दो मैच गंवा चुकी है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार अब फाइनल में एक-दूसरे के सामने खड़ी हैं। वहीं भारत की जीत के लिए चारों ओर दुआओं का दौर जारी है। देश के हर आदमी की नजर आज होने वाले मैच पर टिकी हैं।

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए महाकाल मंदिर में प्रार्थना की गई। मंदिर के पुजारी का कहना है कि उन्होंने भगवान से कामना की है कि भारत खेल सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने। उन्हें उम्मीद है कि आज वर्ल्ड कप भारत की झोली में ही आएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के क्रिकेट मैदान पर होगा। मैच दोपहर को 2:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1:30 बजे होगी। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2003 में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें कंगारूओं ने 125 रन से मैच में अपनी जीत दर्ज करवाई थी।

फाइनल

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों की आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। इससे पूर्व भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड कप में 13 बार एक-दूसरे खिलाफ मैदान में उतरी हैं। जिनमें ऑस्ट्रेलियन टीम ने 8 बार अपनी जीत दर्ज करवाई है, जबकि भारतीय टीम ने 5 बार मैच जीतकर यह खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में आखिरी हार वर्ष 1996 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।

Whatsapp Channel Join

वहीं अहमदाबाद में वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए आम से लेकर खास तक पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप के फाइनल को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड, राजनीतिक और खेल जगत की कई हस्तियां पहुंचने वाली है। फाइनल मैच देखने के लिए सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी भी पहुंच रहे हैं। स्टेडियम के सुरक्षा के लिए 6 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

फाइनल 2

बता दें कि भारतीय टीम ने चौथी बार वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले भारत ने तीन बार वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल खेला। जिसमें दो जीत और एक हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 1983 में भारतीय टीम सबसे पहली बार फाइनल में पहुंची थी। उस दौरान भारत ने वेस्‍टइंडीज को मात देकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद वर्ष 2003 में भारतीय टीम दूसरी बार वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंची, लेकिन सौरव गांगुली के नेतृत्‍व वाली इस टीम को ऑस्‍ट्रेलिया टीम से 125 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

इसके बाद वर्ष 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई। तब भारत ने श्रीलंका को मात देकर 28 साल के सूखे पर पानी बहाने का काम किया। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी खेल स्टेडियम में होने वाला मैच बड़ा ही दिलचस्‍प होने वाला है। अब देखना यह है कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कौन सी टीम अपने नाम करती है।

फाइनल 1

वर्ल्ड कप 2023 में टीम भारत इकलौती ऐसी टीम है, जिसने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और लीग स्टेज में सभी 9 मैच जीते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से, अफगानिस्तान को 8 विकेट से, पाकिस्तान को 7 विकेट से, बांग्लादेश को 7 विकेट से, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से, इंग्लैंड को 100 रन से, श्रीलंका को 302 रन से, साउथ अफ्रीका को 243 रन से और नीदरलैंड को 160 रन से मात दी थी। वहीं लगातार 9 जीत के बाद भारत टीम ने 18 प्वाइंट के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में पिछले दो बार की रनर-अप रही न्यूजीलैंड टीम को 70 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम आखिरी बार इसी वर्ल्ड कप के 5वें लीग मैच में आमने-सामने हुई थी। यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। तब भी भारत ने 6 विकेट से अपनी जीत दर्ज करवाई थी। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच अब तक कुल 150 वनडे मैच खेले गए हैं। भारत ने 57 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैचों में अपनी जीत का पताका फहराया है, जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे थे।