Ind Vs Ire: टीम इंडिया को मिला कप्तानी का नया चेहरा, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला दिन

Sports देश

टीम इंडिया का आज आयरलैंड के खिलाफ टी20 के 3 मैचों की वनडे सारीज का पहला दिन है। जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी सबसे शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। बुमराह का कहना है कि वह अब बिल्कुल ठीक और इस गेम के लिए बहुत उत्सुक हैं। वहीं खेल में इस बार सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और युवा खिलाड़ियों को मौजूद किया गया है।

फिर से फोर्म में बूम बूम बुमराह

भारतीय टीम के सबके चहेते और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लगभग 1 साल के बाद एक बार फिर से फोर्म में आने की तैयारी कर ली है। जी हां, आगामी वनडे वर्ल्ड को लेकर बुमराह ने खुद इस बारे में बड़ा खुलासा किया है। क्रिकेट पसंद करने वालो को और बुमराह की गेंदबाजी पसंद करने वालो को बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सबसे शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।

सीरीज का आज पहला दिन, बुमराह उत्साहित

इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त यानी आज होगा। साथ ही आपको बता दें कि बुमराह ने अपनी शानदार वापसी के साथ यह बात साफतौर पर बता दी है कि वह राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के दौरान वर्ल्ड कप की तैयारी भी कर रहे थे। बुमराह का कहना है कि रिहैब के दौरान ही उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लानिंग शुरू कर दी थी।

वहीं अपने बयान में जसप्रीत बुमराह ने अपनी शारीरिक स्तिथि को लेकर भी कुछ बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे वापसी करते हुए काफी खुशी हो रही है। उनका कहना है कि वनडे वर्ल्ड उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की थी और अब उनका शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। साथ ही उन्होंने खुशी से कहा कि इस सीरीज के लिए वह काफी उत्साहित हैं।

टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया लेगी एशिया कप में हिस्सा

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को एशिया कप में हिस्सा लेना है जो 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें सभी की नजरें जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर जरूर रहने वाली हैं. हालांकि अभी एशिया कप के लिए टीम का एलान होना बाकी है, लेकिन लोगों द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपनी पूरी मेहनत के साथ मैदान पर खेलेगी।

सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम, युवा खिलाड़ी मौजूद

इसमें एक बड़ी बात यह है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जैसा की जसप्रीत बुमराह इस टीम के कप्तानी संभाल रहे हैं।

वहीं टीम में रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *