World Cup 2023 Closing Ceremony

World Cup 2023 Closing Ceremony : एयर शो से होगी मैच की शुरुआत, प्रीतम, अमित मिश्रा और जोनित गांधी जैसे फेमस सिंगर मचाएंगे धमाल

Sports कैथल देश बड़ी ख़बर हरियाणा

ICC Cricket World Cup 2023 Closing Ceremony : वर्ल्ड कप का फाइनल मैच महज 24 घंटे के भीतर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने वाला है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंची है। यह अब तक का जबरदस्त मुकाबला माना जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 की इस क्लोजिंग सेरेमनी में कई फेमस सिंगर भी परफॉर्म करने वाले हैं। फाइनल के दिन होने वाले सभी प्रोग्राम को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट शेयर की हैं।

बता दें कि रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की क्लोजिंग सेरेमनी को चार भागों में बांटा गया है। जिसके तहत मैच शुरू होने से पहले परफॉरमेंस होगी। इसके बाद मिड इनिंग ब्रेक, दूसरी इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक और फिर मैच खत्म होने के बाद क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। मैच शुरू होने से पहले 15 मिनट का एयर शो का आयोजन किया जाएगा। यह शो भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के द्वारा किया जाएगा। यह टीम अहमदाबाद के हवाई अड्डे से उड़ान भरकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल एयर शो करेगी।

कप

वहीं पहली पारी के खत्म होने के बाद म्यूजिक परफॉरमेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के जाने माने सिंगर प्रीतम चक्रबर्ती, जोनिता गांधी, अमित मिश्रा, नक्स अजीज, अकासा सिंह और तुषार जोशी अपनी प्रस्तुति देंगे। इनके अलावा कोक स्टूडियो के द्वारा भी एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें भारत के वायरल गाने खलासी के म्यूजिक प्रॉड्यूसर आदित्व गधवी भी प्रस्तुति देते नजर आएंगे। वर्ल्ड कप के इस आखिरी मैच में दूसरी पारी के दौरान लेजर और लाइट शो का आयोजन किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप के आखिरी मैच की पहली पारी खत्म होने के बाद बीसीसीआई की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें वर्ष 1975 से 2019 तक हुए सभी वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तानों को सम्मानित किया जाएगा। ऐसा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हो रहा है। इन वर्ल्ड कप को जीतने वाले सभी कप्तान एक साथ एक मंच पर मौजूद रहेंगे। बड़ी स्क्रीन पर उनके वर्ल्ड कप विनिंग मूमेंट्स को प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से इन सभी कप्तानों को एक विशेष ब्लेजर भेंट किया जाएगा। यह वर्ल्ड कप 2023 का प्रतीक होगा। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सभी वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तानों में से केवल वर्ष 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान इमरान खान इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। रविवार को होने वाली वर्ल्ड कप 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *