world cup 2023

England ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रन का टारगेट, मैट हेनरी ने झटके 3 विकेट

Sports देश बड़ी ख़बर हरियाणा

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन का टारगेट दिया है। टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए।

जो रूट ने 86 बॉल पर 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33 रनों का योगदान दिया। कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी ने 3 विकेट झटके। ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर को दो-दो विकेट मिले।

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप-2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में बिना नुकसान के 12 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान क्रीज पर हैं। बेयरस्टो ने छक्के के साथ टीम का खाता खोला है, जबकि कीवी गेंदबाज मैट हैनरी ने अपना पहला ओवर मेडेन डाला।

इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और मार्क वुड शामिल हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट मैदान में उतरे हैं।

इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री मारने के आधार पर जीता था खिताब
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वर्ल्ड कप मैच 2019 के फाइनल में खेला गया था। तब मैच और सुपर ओवर टाई हो जाने के बाद इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री मारने के आधार पर खिताब जीता था। ऐसे में कीवी टीम के पास 2019 में मिली उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका रहेगा।

2019 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच टाई रहा था आखिरी मुकाबला
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 95 वनडे खेले गए। दोनों को ही 44-44 मुकाबलों में जीत मिली। 3 मैच टाई, जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमों को 5-5 में जीत मिली। 2019 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच आखिरी मुकाबला टाई रहा था। मामला सुपर ओवर में पहुंचा, लेकिन ये भी टाई हो जाने के बाद इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर मैच जीता था।