● भिवानी में पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल की प्रतिमा का युवक ने किया अपमान, कंधे पर चढ़कर बनाई रील
● वीडियो वायरल होते ही चौटाला परिवार भड़का, दिग्विजय चौटाला ने SP को दी शिकायत
● पहले भी प्रतिमा के साथ अभद्रता की घटनाएं हो चुकी हैं, पुलिस ने जांच शुरू की
Devi Lal Statue Controversy: हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अपमान का मामला सामने आया है। एक युवक प्रतिमा के कंधे पर चढ़कर नाचते हुए रील बना रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के बैकग्राउंड में एक हरियाणवी गाना बज रहा था।
वीडियो वायरल होते ही चौटाला परिवार ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की। चौधरी देवीलाल के पड़पोते और JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा के एसपी को शिकायत देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस पर पंचायत कर फैसला लिया जाएगा।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गांव धनाना निवासी दिनेश ने बताया कि इससे पहले भी प्रतिमा के साथ शरारती तत्वों द्वारा अभद्रता की गई थी, लेकिन इस बार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस प्रतिमा की अब तक 8 बार मरम्मत करवाई जा चुकी है।
SP को दी शिकायत, जल्द होगी FIR
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने सिरसा के पुलिस अधीक्षक से बात कर लिखित शिकायत दी है। पुलिस इस पर जल्द कार्रवाई करके आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।
कौन थे चौधरी देवीलाल?
चौधरी देवीलाल का जन्म 25 सितंबर 1914 को हरियाणा के सिरसा जिले में हुआ था। वह एक प्रभावशाली किसान नेता थे और 1989 में भारत के उपप्रधानमंत्री बने। उन्हें हरियाणा का “ताऊ” कहा जाता था और उन्होंने किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए कई आंदोलन किए।