Jammu & Kashmir के बारामूला जिले के गुलमर्ग इलाके में गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में हरियाणा के सिरसा का जवान जीवन सिंह शहीद हो गया है। आतंकियों ने नगिन इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में पहले ही दो जवान और दो पोर्टर की मौत हो चुकी थी।
घायल जवान को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। सेना के सूत्रों के अनुसार, इस हमले में तीन से अधिक आतंकियों के शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी सेक्टर से LoC में घुसपैठ की होगी। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। इस हमले के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
4 बड़े आतंकी हमले
बता दें कि 8 दिन के अंदर 4 बड़े आतंकी हमले हुए है। 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकियों ने बिहार के निवासी अशोक चौहान नामक एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। उनका शव वाची इलाके से बरामद किया गया, जिसमें दो गोलियों के निशान पाए गए। 20 अक्टूबर को गांदरबल के सोनमर्ग में निर्माणाधीन जेड मोड़ टनल परियोजना पर आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में बडगाम के एक डॉक्टर सहित पाँच गैर-स्थानीय लोग मारे गए, जबकि पाँच अन्य घायल हो गए। जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (TRF) ने ली है।
24 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के पास आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया, जिसमें सेना के जवानों के साथ काम कर रहे दो कुलियों की मृत्यु हो गई। इस हमले में चार लोग घायल हुए। गुरुवार सुबह पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के निवासी शुभम कुमार को गोली मार दी। फिलहाल शुभम कुमार की स्थिति अस्पताल में स्थिर है।