terrorist

J&K में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, सोपोर में एनकाउंटर के दौरान आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर देश हरियाणा

J&K के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। यह एनकाउंटर 8 नवंबर को दो आतंकियों के मारे जाने के बाद से जारी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है। अधिकारियों के मुताबिक, रामपुर जंगल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन जारी है। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

सोपोर में सघन सर्च ऑपरेशन

7 नवंबर की रात से सोपोर के सगीपोरा और पानीपोरा क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने जानकारी दी कि इस ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

श्रीनगर में ग्रेनेड हमला और आतंकी गिरफ्तार

3 नवंबर को श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के नजदीक संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल हुए थे। इस हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान अहमद के रूप में हुई है। ये आतंकी पीओके में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा के आदेश पर इस हमले को अंजाम दे रहे थे।

किश्तवाड़ में विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या

7 नवंबर को किश्तवाड़ जिले के अधवारी इलाके में आतंकियों ने दो विलेज डिफेंस गार्ड्स, नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के शव अगले दिन पोंडगवारी इलाके के एक नाले के पास मिले। जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और मृतकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस घटना का दुखद पहलू यह है कि कुलदीप कुमार की हत्या उनके पिता अमर चंद की हत्या के एक हफ्ते बाद हुई।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *